टॉफियो से गुलदस्ता सजाओ, रिंग सेरेमनी की दे टे्र सजाओ और तू-तू-मैं-मैं प्रतियोगिता आयोजित
शिवपुरी-महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल महिला मण्डल द्वारा स्थानीय अग्रसेन भवन एबी रोड़ पर भव्य महाआरती एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अग्रवाल महिला मण्डल शिवपुरी की अध्यक्ष श्रीमती अनीता गुप्ता व सचिव श्रीमती किरण गुप्ता ने संयुक्त रूप से दी जानकारी में बताया कि अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रसेन भवन में कई प्रतियोगिताओं का आयेाजन किया गया जिसमें सवप्रथम टॉफियों से गुलदस्ता सजाओ प्रतियोगिता रही जिसकी संयोजिका श्रीमती गायत्री गर्ग, उमा बंसल, मधु गुप्ता व शिखा बंसल रही जिनके निर्देशन में इस प्रतियोगिता में आकर्षक टॉफियों से सुसज्जित गुलदस्ते सजाए गए। इसके अलावा रिंग सेरेमनी की टे्र सजाने को लेकर भी प्रतियोगिता हुई जिसकी संयोजिका श्रीमती माया मंगल, ऊषा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, लता मित्तल व शिखा बंसल रही इस प्रतियोगिता में भी सगाई संबंध तय होने पर रसमारोह के दौरान रिंग सेरेमनी टे्र सजाने को लेकर महिलाओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया और आकर्षक टे्र सजाई। अंत में देर सायं को तू-तू-मैं-मैं प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया जिसमें प्रत्येक प्रतिभागी ने 3 मिनिट का समय लिया और उसमें जमकर तू-तू-मैं-मैं की बहस हुई। इस प्रतियोगिता की संयोजिका श्रीमती अरूणा अग्रवाल, निशा गुप्ता, नम्रता गर्ग व सरिता गुप्ता रही।
प्रतियोगिता में यह रहीं विजेता
टॉफियो से गुलदस्ता में प्रथम खुशी मंगल, द्वितीय रानी गोयल रहीं, रिंग सेरेमनी प्रतियोगिता में प्रथम अंशु अग्रवाल, रानी गोयल द्वितीय जबकि अंत में तृतीय तू-तू-मैं-मैं सास-बहू को लेकर प्रतियोगिता में प्रथम माया मंगल-मधु मित्तल, द्वितीय रमा गुप्ता-राखी गुप्ता, तृतीय स्थान सुधा मंगल- सुनीता अग्रवाल रहीं।
No comments:
Post a Comment