शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देशन में पूरे शिवपुरी जिले में आचार संहिता के मद्देनजर जिले में लगातार अच्छी नाकाबंदी एवं फ्लाईग स्कॉड टीम के द्वारा अच्छी कार्यवाही की जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप शुक्रवार को अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में कोटा नाका चैकिंग पाईंट टीम द्वारा कुल 1लाख रुपए की नकदी पकड़ी गई। थाना प्रभारी तेन्दुआ उनि. विकास यादव, मय कोटा नाका चैकिंग पाईंट टीम के चैकिंग करवा रहे उसी दौरान कोटा नाका चैकिंग पाईंट द्वारा रामलाल पुत्र मिठ्ठूलाल अहीर निवासी रम्याखेड़ा थाना चंदेरिया जिला चित्तोडग़ढ़,राजस्थान के वाहन एक्सयूव्ही क्रमांक आर.जे. 09 यू.ए. 8923 से चैकिंग के दौरान 1 लाख रूपये की नगदी पकड़ी गई जिसकी वैधानिक कार्यवाही फ्लाइंग स्क्वाड टीम द्वारा की गई।
No comments:
Post a Comment