शिवपुरी- बीते रोज पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देशन में जिलें में पुलिस द्वारा जुए के फड़ों पर कार्यवाही करते हुए 31 आरोपियों को दबोचकर उनके कब्जे से 63180 रू की नगदी व ताश की गड्डियां 3 मोटरसायकल एवं 10 मोबाईल किए जप्त।
पुलिस थाना बैराड़ की बड़ी कार्यवाही
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति व्यास की कोठी के पास बैराढ़ में जुआ खेल रहे है सूचना पर से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेशित किया कि तत्काल कार्यवाही कर अवगत करावें, इस सूचना पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी पोहरी दिनेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बैराढ़ निरी.आलोक सिंह भदौरिया के नेत्रृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी, दबिश के दौरान आरोपी भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस टीम की मदद से आरोपियों प्रदीप पुत्र अशोक शर्मा उम्र 26 साल निवासी माता रोड़ बैराढ़, तुलसीराम पुत्र बारेलाल रावत उम्र 42 साल निवासी सेमरखेड़ी थाना गोवर्धन, राजू पुत्र वनवारी लाल शर्मा उम्र 32 साल निवासी बार्ड क्रमांक 12 कालामढ़, विनोद पुत्र रामस्वरूप शर्मा उम्र 40 साल निवासी वार्ड क्रमांक 3 बैराढ़, पुरूषोत्तम पुत्र दामोदर शर्मा उम्र 40 साल निवासी वार्ड नंबर 10 कालामढ़, हर्षवर्धन उर्फ सोनू व्यास उम्र 30 साल निवासाी अग्रवाल धर्मशाला के पास बैराढ़, आदित्य पुत्र पुरूषोत्तम शर्मा उम्र 25 साल निवासी वार्ड क्रं. 4 माता भदेरा बैराढ़, राजेश पुत्र बृजमोहन धाकड़ उम्र 29 साल निवासी सेवला थाना गसमानी, हरज्ञान पुत्र सिल्लू कुम्हार उम्र 52 साल निवासी गायत्री कॉलोनी बैराढ़, सोनू पुत्र बृंदावन शर्मा उम्र 19 साल निवासी वार्ड नंबर 3 अगवाल धर्मशाला के पास बैराढ़ को दबोचा गया। जिनके कब्जे से 51510 रू की नगदी एवं ताश की गड्डी एवं 03 मोटरसायकल, 10 मोबाईल जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बैराढ़ निरी.आलोक सिंह भदौरिया एवं उनि.सुदर्शन कुमार, सउनि जहान सिंह, आर.रामअवतार, आर.प्रेम सिंह, आर. सुमित सेंगर की विशेष भूमिका रही। इसी क्रम में मुखबिर सूचना पर जुए के फड़ों से पुलिस थाना देहात द्वारा 5, थाना अमोला द्वारा 8, दिनारा द्वारा 3, करैरा द्वारा 3 एवं कोतवाली द्वारा 2 आरोपियों को दबोचा।
No comments:
Post a Comment