---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, November 7, 2018

शिवपुरी से सिद्धार्थ लढा ने समर्थकों के साथ भरा नामांकन पत्र 

युवा प्रत्याशी सिद्धार्थ लढ़ा ने कहा स्थानीय जनप्रतिनिधि चाहती है जनता, मिलेगा समर्थन


शिवपुरी-शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी बनाए गए सिद्धार्थ लढ़ा व पोहरी कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन फार्म दाखिल किया। नामांकन फार्म से पूर्व सिद्धार्थ लढ़ा ने पुराना बस स्टेण्ड स्थित उत्सव वाटिका से जुलूस निकाला वहीं सुरेश राठखेड़ा ने तात्याटोपे प्रांगण से जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपना नाम निर्देशन पत्र रिटार्निंग ऑफिसर के समक्ष पेश कर दिया। नाम निर्देशन पत्र भरने के बाद पत्रकारों से चर्चा में कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ लढ़ा ने कहा कि शिवपुरी से मुझे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टिकट दिया है, और उन्हें उम्मीद है कि सांसद सिंधिया उनके चुनाव प्रचार का पूरा मोर्चा संभाल कर कई सभाओं को संबोधित करेंगे। 


इस दौरान पत्रकारों से चर्चा में कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ लढ़ा ने कहा कि शिवपुरी शहर में हर आदमी परेशान है। शहर में सड़के नहीं है , पानी मिल नहीं रहा है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में किसान भाजपा की नीतियों से परेशान है किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। किसानों को उनकी फसल के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं । भाजपा की प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए जो योजनाएं बनाई उनका लाभ अफसरों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों की मांग है कि क्षेत्र से लोकल का विधायक निर्वाचित हो जो उनकी हर समस्या और परेशानी में उनके साथ खड़ा रहे। उन्होंने कहा कि मेरे साथ आम आदमी खड़ा है और यह आम आदमी का टिकट है। जब सिद्धार्थ लढ़ा से यह पूछा गया कि आज आपका पर्चा भरने के दौरान कई कांग्रेसी गायब है तो इसके जवाब में सिद्धार्थ ने कहा कि पूरी कांग्रेस एकजुट है और हर नेता उनके साथ है। 


कांग्रेस प्रत्याशी रांठखेड़ा का नामांकन कराने आए हरिबल्लभ, बने चर्चा का विषय


जब से कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में सुरेश रांठखेड़ा को पोहरी से उम्मीदवार बनाया तभी से पूर्व विधायक हरिबल्लभ समर्थकों में नाराजगी हुई और उन्हेांने पूर्व विधायक हरिबल्लभ श्ुाक्ला के साथ रायशुमारी कर निर्दलीय चुनाव लडऩे की बात भी कही, लेकिन इसी दौरान एकाएक हरिबल्लभ शुक्ला सोमवार को सुरेश रांठखेड़ा के साथ उसका नामांकन दाखिल कराने पहुंचे, जो पूरे समय चर्चा का विषय बना रहा। यहां बताना होगा कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस द्वारा टिकिट न दिए जाने से रूष्ट होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडऩे की दम भरने वाले पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला ने दंभ भर दिया था हालांकि उन्होंने अभी ऐसा कोई कदम नहीं उठाया और इसके पूर्व ही वह पोहरी से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश रांठखेड़ा के साथ खड़े नजर आए। उल्लेखनीय है कि सिंधिया कोटे से पोहरी विधानसभा क्षेत्र से टिकिट की मांग करने वाले हरिवल्लभ शुक्ला को ऐन वक्त पर सांसद सिंधिया ने टिकिट न देकर सुरेश राठखेड़ा को कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया था। टिकिट न मिलने से श्री शुक्ला आनन फानन में बैराड़ में एक बड़ी बैठक को लेकर चुनाव लडऩे की रायशुमारी करने पहुंच गए। सर्व समाज की आयोजित इस बैठक में ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित हुआ कि श्री शुक्ला निर्दलीय या अन्य किसी दल से चुनाव मैदान में कूंद जायें। बताया जाता है कि श्री शुक्ला ने भी स्वीकार्य करते हुए कहा कि वे अवश्य चुनाव लड़ेंगे। 


No comments: