---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, November 7, 2018

नाम निर्देशन पत्र के चौथे दिन 11 उम्मीदवारों ने दाखिल किए अपने पर्चे

शिवपुरी-विधानसभा आम निर्वाचन 2018 हेतु जिले में नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के चौथे दिन कुल 11 उम्मीदवारों द्वारा संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसरों के समक्ष जिला मुख्यालय शिवपुरी में अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए। जिसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 23 करैरा(अजा) के लिए अवितन पुत्र किशौरी लाल(राष्ट्रीय रक्षा मोर्चा), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24 पोहरी में बद्री प्रसाद (निर्दलीय), रणजीत सिंह (स्वर्णिम भारत इंकलाब पार्टी), सुरेश (इंडियन नेशनल कांग्रेस), कैलाश (बहुजन समाज पार्टी), हनुमंत सिंह (आजाद भारत पार्टी डेमोक्रेटिक), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 25 शिवपुरी में श्री हजारी लाल कोटिया राठौर (निर्दलीय), कोमल प्रसाद (राष्ट्रीय रक्षा मोर्चा), सिद्धार्थ लड़ा (इंडियन नेशनल कॉग्रेस), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 26 पिछोर में हरभजन कोली (राष्ट्रीय रक्षा मोर्चा) और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 27 कोलारस में श्री सतेन्द्र कुमार भार्गव (शिवसेना) ने अपना नाम निर्देशन पत्र संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत किया। जिले में अभी तक कुल 19 उम्मीदवारों द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए है। 

एसडीएम के नेतृत्व में पिंक टी-शर्ट के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक


शिवपुरी-मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र-23 करेरा(अजा) में रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम श्री उदय सिंह सिकरवार के नेतृत्व में पूरी निर्वाचन टीम पिंक कलर की टी-शर्ट पहनकर मतदाताओं को 28 नवम्बर 2018 को मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। पूरी टीम पिंक कलर की टी शर्ट में है, उसके पीछे मतदाता जागरूकता अभियान लिखा है व आगे विधानसभा निर्वाचन 2018 ''कोई मतदाता ना छूटेÓÓ थीम को लेकर उक्त ड्रेस कोड निर्धारित की गई है। टीम में तहसीलदार करेरा श्री सर्वेश यादव एवं नरवर तहसीलदार श्रीमती कल्पना कुशवाह सहित अन्य हैं।


जिला मजिस्ट्रेट ने किए 11 आदतन अपराधी जिलाबदर, थाने में देंगें उपस्थिति 


शिवपुरी-विधानसभा आम निर्वाचन 2018 को मद्देनजर रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने असामाजिक गतिविधियों में लिप्त होने एवं विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीवद्ध होने के कारण जिले के 11 आदतन अपराधियों को पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जिलाबदर की कार्यवाही कर तीन आदतन अपराधियों को प्रत्येक माह की 10 एवं 25 तारीख को अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। 


जिला मजिस्ट्रेट शिवपुरी श्रीमती गुप्ता द्वारा जारी आदेश में मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत मगरौनी थाना नरवर जिला शिवपुरी निवासी गब्बर सिंह पुत्र राधाकिशन गुर्जर, तारकेश्वरी कॉलोनी थाना देहात शिवपुरी निवासी शान पुत्र राजू खान, भानगढ़ थाना सुभाषपुरा निवासी बंटी उर्फ विक्रम सिंह तोमर पुत्र वीरेन्द्र सिंह तोमर, ग्राम खडीचा थाना करैरा जिला शिवपुरी निवासी कन्हैया पुत्र नारायण सिंह, जयरावन थाना अमोला जिला शिवपुरी निवासी भगवान लाल पुत्र लटोरी जाटव, इंद्रा कॉलोनी शिवपुरी निवासी मुकेश राठौर पुत्र कैलाशचंद्र राठौर, ग्राम पतारा थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी निवासी दीवान सिंह गुर्जर पुत्र हुकुम सिंह गुर्जर, ग्राम ढकरौला थाना सिरसौद जिला शिवपुरी निवासी हक्कन पुत्र बाबूलाल रावत, मलेरिया कोठी के पास लालमाठी थाना कोतवाली शिवपुरी निवासी संजय रजक पुत्र ईश्वर लाल रजक, ग्राम टुडियावद थाना बदरवास जिला शिवपुरी निवासी गुलाब सिंह पुत्र चम्पा लाल जाटव एवं ग्राम रातिकिरार थाना सिरसौद जिला शिवपुरी निवासी श्री गजराज पुत्र हन्नू जाटव को एक वर्ष की कालावधि के लिए शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से बाहर चले जाने के आदेश जारी कर निर्देश दिए है। उक्त 11 आद्यतन अपराधी प्रत्येक माह में निष्कासन अवधि में अपने निवास की स्पष्ट सूचना जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय शिवपुरी एवं संबंधित थाना प्रभारी जिला शिवपुरी को भेजेंगे। इसके साथ ही ग्राम डांगवर्वे थाना पोहरी निवासी विजय पुत्र शंकर आदिवासी, ग्राम एवं थाना सिरसौद निवासी राजेश पुत्र काशीराम जाटव एवं तलैया मोहल्ला पुरानी शिवपुरी थाना देहात निवासी सिकन्दर उर्फ सिक्कू पुत्र समद उर्फ सब्बन खांन को एक वर्ष तक की अवधि के लिए शिवपुरी जिले के संबंधित पुलिस थानों में प्रत्येक माह की 10 एवं 25 तारीख को उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए है। 


No comments: