आईजी एमपी पंवार एवं कमाण्डेज जेपी बलाई के निर्देशन में लगेगा विशाल मेला, होंगें सांस्कृतिक कार्यक्रम
शिवपुरी-आतंकवाद विद्रोहिता की पहचान बने सीआरपीएफ सीआईएटी शिवपुरी का 9वां स्थापना दिवस आज बड़े उत्साह और हर्षोंउल्लास के साथ संस्थान के परेड ग्राउण्ड परिसर में मनाया जाएगा। यह आयोजन सीआईएटी के पुलिस महानिरीक्षक (आई.जी.)मूलचंद पंवार के निर्देशन में किया जा रहा है। संस्थान के कमाण्डेट जे.पी.बलाई ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष सीआपीएफ सीआईएटी द्वारा संस्थान के स्थापना दिवस पर मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में आज 13 नवम्बर को जिला शिवपुरी के मुख्यालय पर संस्थान को 9 वर्ष पूर्ण हो चुके है। इस उपलक्ष्य में आमजन के लिए विशाल मेलेे में भ्रमण, खान-पान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसे लेकर तैयारियां की गई है और संस्थान के अधिकारी-कर्मचारी सहित अन्य आमजन इस मेले में पहुंचकर संस्थान के स्थापना दिवस कार्यक्रम में उत्साह के साथ भाग लेंगें। इस आयोजन में समस्त आमजन से अपील की गई है कि वह संस्थान के इस आयोजन में शामिल होकर मेले का लुत्फ लें और संस्थान की गतिविधियों को जानकर देश सेवा के प्रति अपने बच्चों को सीआरपीएफ में भेजकर देश सेवा में भाग लें।
No comments:
Post a Comment