करैरा व दिनारा में कांग्रेस का चुनावी कार्यालय हुआ प्रारंभ
शिवपुरी- मप्र विधानसभा चुनाव 2018 के तहत जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव के निर्देशन में कांग्रेस पार्टी के विधानसभा क्षेत्र करैरा में कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ हुआ। दिनारा व करैरा में आयोजित इस कार्यालय शुभारंभ अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव ने कांग्रेसजनों व क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि वह कांग्रेस प्रत्याशी जसवंत जाटव और कांग्रेस के चिह्न हाथ के पंजे को देखकर अपना मन बनाऐं और मप्र में कांग्रेस की सरकार बनाने में कांग्रेसी अपनी भूमिका का निर्वहन करें तभी हम मिलकर क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को विजयश्री दिलाकर कांग्रेस की सरकार बना सकेंगें। इस दौरान करैरा से पार्टी के कांग्रेस प्रत्याशी जसवंत जाटव ने समस्त कांग्रेसजनों व जनता जनार्दन से अनुयाय-विनय कर कांग्रेस पार्टी के लिए जनसंपर्क कर जनसमर्थन मांगा। इसके साथ ही करैरा में बस स्टैण्ड परिसर में दोमंजिला भवन पर शुभारंभ हुए कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी जसवंत जाटव ने कहा कि वह कांग्रेस का सिपाही है और आज वह समस्त कांग्रेसजनों व जनता के आर्शीवाद से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मैदान में है और पूरा विश्वास है कि जनता की आशाओं पर वह खरा उतरेंगें और जीत के बाद भी वह एक सामान्य कार्यकर्ता की भांति जनता व कांग्रेस के साथ मिलकर काम करेंगें। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव हरवीर सिंह रघुवंशी, आईएसीसी के पर्यवक्षक हमीद शाह, जिला प्रवक्ता राकेश जैन आमोल, पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत विजय सिंह चौहान आदि सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रसेजन मौजूद रहे। कार्यालय शुभारंभ का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष करैरा वीनस गोयल ने किया।
No comments:
Post a Comment