---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, November 12, 2018

नागरिकों की समस्या के निदान के लिए हर समय तत्पर हूं: यशोधरा राजे सिंधिया 

खोड़ सेक्टर में भाजपा प्रत्याशी जनसभाओं को किया संबोधित


शिवपुरी-शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के खोड़ सेक्टर के ग्राम छिरवाया, रईयन में आज भाजपा प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों के लिए विकास की योजनायें चलाई हैं। जिनका लाभ प्रत्येक गांव में नागरिकों को मिला हैं। आगे उन्होंने कहा कि खोड़ क्षेत्र के ग्राम छिरवाया में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि में क्षेत्र बहुत दिन के बाद जरूर आई हूं पर विकास की गंगा लगातार क्षेत्र में बह रही है। क्योंकि शिवुपरी शहर की जनता डेढ़ लाख की है और ग्रामीण के लगभग 200 गांव के जनता भी डेढ़ लाख है, शहर में एक मुस्त हें डेढ लाख जनता को पानी पिलाने के लिए साढे तीन साल मशक्कत की तब कहीं जाकर भीषण गर्मी के दिनों में नागरिकों को पानी मिल पाया। इसके लिए मुझे रात-दिन एक करना पड़ा जिसका परिणाम आप सभी के सामने हैं। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जब दिल और दिमांग शक्तिशाली हैं जब चुनौतियां सामने आती हैं और हम दृढ़ता से काम करते हैं भले ही जान जाए लेकिन यह काम करके जरूर रहूंगी। यह दिमाग भगवान ने बनाया है। लेकिन मेरे क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी आए और में उस समस्या का समाधान न कर पाऊंए नागरिकों की समस्या का समाधान करने के लिए मेरे कुछ भी करना पड़े तो मैं जनहित में करूंगी। इस अवसर पर शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया के साथ जगदीश तिजापुरवाले पुत्र अक्षय, मेरी महिला मोर्चा की अध्यक्षा, मेरे सारे अमर सिंह सहित पुराने-पुराने कार्यकर्ता शामिल थे। 


मंशापूर्ण नगर केंद्र से जनसंपर्क का शुभारंभ करेंगे अक्षय भंसाली

सेक्टर प्रभारी अमित भार्गव ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के चुनाव प्रचार का शुभारंभ सर्वप्रथम मंशापूर्ण नगर केंद्र से अक्षय भंसाली के नेतृत्व में नगर मंडल मोर्चा प्रकोष्ठ एवं नगर केंद्रों के कार्यकर्ताओं के साथ आज सुबह 10रू00 बजे से किया जाएगा सभी भाजपा कार्यकर्ता मोर्चा प्रकोष्ठ प्रकल्प से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी के लिए शासन की योजना उपलब्धियों को लेकर जन जन के बीच पहुंचकर चौथी बार शिवराज सिंह जी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए जुट जाएं।

No comments: