शिवपुरी/कोलारस। भारतीय जनता पार्टी कोलारस विधानसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थन में राज्यमंत्री राजू बाथम ने कोलारस के रामपुर चकरा चंदोलिया भड़ौता, टॉमकी, देहरदागणेश, बीजरी, विजयपुरा, खासखेड़ा, डकरोरा, सीतानगर, खेरोना, अकोदा, इचोनिया, अकाझिरी, बामोरकला ग्रामो में पहुंचकर जनसंपर्क किया एवं ग्रामीणों से रूबरू होते हुए बताया कि शासन ने सर्वहारा वर्ग के लिए सैकड़ों योजनाएं संचालित की है जिससे समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है, ऐसा कोई घर नहीं जिसमें मध्यप्रदेश या केंद्र की सरकार की योजना से लाभान्वित कोई भी हितग्राही न हो विकास के क्रम को आगे बढ़ाने के लिए आप भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र रघुवंशी को अपना आशीष रूपी वोट देकर विजय बनाएं और कोलारस को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर विकास के नए आयाम स्थापित करें।
वीरेन्द्र रघुवंशी आज कई ग्रामों में करेंगे संपर्कभाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र रघुवंशी कोलारस विधानसभा के सेसई, खोकर, रामनगर, कुटवारा, नेतवास, मड़ीखेड़ा, देहरवारा, तेंदुआ, खरई, गोगारी देह, रोद पहाड़ी, पडोरा डांस, पनिहारी, अटामानपुर आदि गांव में पहुंचकर ग्रामीणजनों से जन संपर्क करेंगे।
No comments:
Post a Comment