---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, November 12, 2018

तलाकशुदा हैं यशोधरा राजे सिंधिया! : एड.पीयूष शर्मा

शिवपुरी- आम आदमी पार्टी के विधानसभा शिवपुरी प्रत्याशी एड.पीयूष शर्मा ने आज प्रेसवार्ता में भाजपा पर एक और वार छोड़ते हुए आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने नामांकन फार्म में  पति के स्थान पर पिता का नाम लिखा गया है जो कि निर्वाचन आयोग को दी गई जानकारी में गड़बड़ी की ओर इशारा करता है जिसमें हमें सूत्रों से पता चला है कि भाजपा की प्रत्याशी यशोधरा रारजे सिंधिया तलाकशुदा है इसलिए ही उन्होंने पति के स्थान पर पिता का नाम जोड़ दिया और परिवार में अपने पुत्र का नाम भी नहीं लिखा है। ऐसे में नामांकन फार्म की भी बारीकी से जांच होना चाहिए और यदि भाजपा प्रत्याशी ने अपने नाम व दी गई जानकारी में कुछ गलत अंकित किया है तो यह फार्म रिजेक्ट होना चाहिए। इस दौरान पत्रकारों ने भी आप पार्टी प्रत्याशी से इस संदर्भ में सबूत मांगें लेकिन आप पार्टी प्रत्याशी ने सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी को ही आधार बनाकर पत्रकारों से यह बात कही।


करोड़ों के डे्रस घोटाले की अविलंब हो जांच, दोषी पर हो कार्यवाही : एड.पीयूष शर्मा


विधानसभा चुनावों से पूर्व डे्रस घोटलो को लेकर आम आदमी पार्टी का वार 


शिवपुरी- जिस मप्र में आमजन को बरगलाकर फिर से सत्ता पाने की जो लोलुपता भाजपा सरकार में है वह अन्य किसी दल में नहीं यही कारण है कि भाजपा सरकार में बच्चों के नाम पर करोड़ों रूपये के डे्रस घोटाले किए गए इसमें 14 करोड़ रूपये का बंदरबांट किया गया है जबकि इस मामले में कार्यवाही को लेकर तत्कालीन डीपीसी शिरोमणि दुबे द्वारा जिला पंचायत सीईओ को प्रतिवेदन सौंपकर इस घोटाले को बताया गया था बाबजूद इसके आज तक यह मामला पेंडिंग पड़ा है बीती 14 सितम्बर 2018की रिपोर्ट के इस मामले को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कोई कदम ना उठाया जाना कहीं ना कहीं भाजपा के कुशासन को बढ़ावा देने के समान है इसलिए आम आदमी पार्टी अब सर्दी के मौसम में जो बच्चे बिना गणवेश के विद्यालय जाते है उनकी सुध लेते हुए इस मामले में शीघ्र जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग करती है। उक्त बात कही आम आदमी पार्टी के विधानसभा शिवपुरी प्रत्याशी एड.पीयूष शर्मा ने जिन्होनें प्रेसवार्ता के माध्यम से इस गणवेश घोटाले में जांच की मांग कर दोषियों के खिलाफ अविलंब कार्यवाही की मांग की। इस दौरान उन्होंने घोटाले से संबंधित दस्तावेज भी पत्रकारों को सौंपे और इस मामले की शिकायत जिला प्रशासन को भी की लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कदम ना उठाए जाने को लेकर आप पार्टी में रोष है और इस तरह कार्यवाही ना करना कहीं ना कहीं सत्ताधारी भाजपा सरकार को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। 



No comments: