शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देशन में विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले में सफ लतम चैकिंग की जा रही है इसके परिणामस्वरूप मंगलवार को थाना सुरवाया द्वारा अवैध हथियारों की खेप के साथ एक आरोपी को दबोचा गया।
घटनाक्रम अनुसार सुबह 07:00 बजे पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हाईवे पर सुरवाया से अमोला तरफ कुशवाह होटल के पास एक व्यक्ति अवैध हथियारों को बेचने की नियत से घूम रहा हैं सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए अति.पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर को आदेश किया कि उक्त व्यक्ति किसी भी हालत में पकड़ा जाना चाहिए, आदेश पर से तत्काल अति.पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी करैरा रत्नेश तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुरवाया उनि. रविन्द्र सिंह सिकरवार के नेत्रृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी दबिश के दौरान आरोपी थाना अमोला तरफ भागने लगा जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया उसी दौरान थाना प्रभारी सुरवाया द्वारा थाना प्रभारी आमेला उनि अजय गुर्जर को मुखबिर सूचना एवं आरोपी की लोकेशन से अवगत कराया, सूचना पर थाना प्रभारी अमोला एवं थाना प्रभारी सुरवाया द्वारा घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़कर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मंगलसिंह पुत्र थण्डी सिंह सिकलीगर उम्र 39 साल निवासी ग्राम पनवसी थाना सिकंदरा तेहसील किशावली जिला आगरा उत्तरप्रदेश का होना बताया जिसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से चार 315 बोर की रायफ ल एवं चार 315 बोर के देशी कट्टे मय 20 जिंदा राउण्ड के मिले जिन्हे विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने आगरा से उक्त हथियार यहॉं बेचने के लिए लाना बताया। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सुरवाया उनि. सुरेन्द्र सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी अमोला उनि.अजय सिंह गुर्जर, आर.नागेन्द्र, वीरवल, अखलेश, सतेन्द्र, शैलेन्द्र की विशेष भूमिका रही।
दिनारा पुलिस ने 1 लाख 19 हजार 500 रू की लूट के मामले को ट्रेस कर 2 आरोपियों को दबोचा
शिवपुरी-रविवार की मध्य रात्रि में थाना दिनारा क्षेत्र में ट्रक चालक राजकुमार पुत्र नथुआराम धाकड़ उम्र 38 साल निवासी नई पुलिस लाईन शिवपुरी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह ट्रक मालिक हलीम खॉन निवासी शिवपुरी के ट्रक क्रमांक एम.पी. 09 एच.एच.8446 का ट्रक चलाता है वह और उसके साथ क्लीनर रमेश (परिवर्तित नाम)निवासी ग्राम चैकी थाना मियाना जिला गुना, नासिक महाराष्ट्र से ट्रक में टमाटर भरकर बाराबंकी उत्तरप्रदेश लेकर गये जहॉं हमने टमाटर से भरा ट्रक खाली करवाया एवं भाड़े के 1 लाख 19हजार 500 रू बेग में लेकर ट्रक में रखकर वहॉ से शिवपुरी की ओर चल दिए, रास्ते में बरखुआं गांव के रास्ते हाईवे रोड़ दिनारा पर घटना वाले दिन सुबह करीब 05:30 बजे तीन लड़कों (नई उम्र के) के द्वारा ट्रक रोककर मेरे साथ मारपीट करने लगे और ट्रक की तलाशी लेकर भाड़े की नगदी 1लाख 19हजार 500 रू से भरे बेग को कट्टे की नोंक पर लूट कर ले गये। तीनों आरोपी सफेद कलर की अपाचे गाड़ी से दिनारा तरफ लेकर फरार हो गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना दिनारा में अपराध क्रमांक 321/18 धारा 394 भादवि 25,27 आम्र्स एक्ट एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया।
इस मामले को पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने गंभीरता से लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेशित किया कि सायबर सैल से उक्त घटना के संबंध में क्लीनर रमेश के मोबाईल नंबर की सीडीआर डिटेल तत्काल प्राप्त कर विवेचना में मदद करने हेतू आदेशित किया गया। अति.पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सायबर सैल प्रभारी उनि.रूपेश शर्मा, सउनि प्रवीण त्रिवेदी एवं आर. विकास द्वारा तत्काल उक्त नंबर की सीडीआर डिटेल प्राप्त कर विवेचना में थाना प्रभारी दिनारा उनि कैलाश नारायण शर्मा को उपलब्ध करवाई गई। एसडीओपी करैरा रत्नेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनारा द्वारा सीडीआर डिटेल के आधार पर संदेही रोहित (परिवर्तित नाम)निवासी खैरौना थाना तेन्दुआ से हिकमत अमली से पूछताछ की गई, पुछताछ के दौरान संदेही रोहित के द्वारा अन्य दो लागों के साथ मिलकर क्लीनर रमेश निवासी ग्राम चैकी थाना मियाना जिला गुना द्वारा षड्यंत्र पूर्वक लूट करवाना स्वीकार किया। बाद थाना प्रभारी दिनारा द्वारा पुलिस टीम के साथ दानों नाबालिग आरोपियों से लूट के 30-30 हजार रूपये कुल 60 हजार रू बरामद किए एवं घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का देशी कट्टा मय 2 जिंदा राउण्ड के जप्त किया। घटना में संलिप्त दो अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस अभी कर रही है। उक्त लूट को ट्रेस करने में थाना प्रभारी दिनारा उनि.कैलाश नारायण शर्मा, चौकी प्रभारी थनरा पीएसआई अरविंद राजपूत, सउनि विनोद गौतम, सउनि. रामनिवास शर्मा, प्रआर.चरनसिंह, राजेन्द्र यादव, आर.दीपक, दीपेन्द्र, मनीष, विशाल, अंकित एवं रामवीर की विशेष भूमिका रही ।
बीएसएफ 178 वीं बटालियन से आवंटित जवानों को दिया गया चुनावी प्रशिक्षण
पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देशन में पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी में जिले को बीएसएफ 178 वीं बटालियन केे आवंटित 60 जवानों को विधानसभा चुनाव हेतु सूबेदार भानु प्रताप सिंह सिकरवार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त जवानों को चुनावी प्रशिक्षण संबंधी वीडियो फिल्म दिखाकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्येश्य चुनाव के समय आने वाली परेशानियों से आसानी से निपटना एवं मौके पर आवश्यक कार्यवाही करना रहा। इस अवसर पर एसडीओपी शिवपुरी सुरेशचंद दोहरे, बीएसएफ 178 वीं बटालियन के असिस्टेण्ट कमाण्डेन्ट कुलदीप शर्मा, रक्षित निरीक्षक शिवपुरी भारत सिंह यादव, सूबेदार भानुप्रताप सिंह सिकरवार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment