---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, November 14, 2018

मानव अधिकारों में अधिवक्ताओं की होती है महत्वपूर्ण भूमिका : प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र माथुर

अंर्तराष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण संगठन का हुआ संगठन विस्तार, तीन अधिवक्ता बने


शिवपुरी-कानूनी सलाह कोई भी हो वह तो आवश्यक है ही साथ ही अधिवक्ताओं की अहम भूमिका वहां अधिक होती है जहां मानव अधिकारों का शोषण हो रहा हो, अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन को इस बात पर गर्व है कि हमारे संगठन में शहर के प्रसिद्ध अधिवक्ता संगठन से जुड़े और संगठन विस्तार में उन्होंने महती भूमिका निभाई निश्चित रूप से इन सभी अधिवक्ताओं की महती भूमिका का निर्वहन हमें मानव अधिकारों को संरक्षित करने में मिलेगा इसका पूर्ण विश्वास है। उक्त बात कही मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र माथुर ने जो स्थानीय होटल पीएस में संगठन विस्तार के तहत तीन अधिवक्ताओं व अन्य प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक एवं शपथ ग्रहण समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। संभागीय पदाधिकारी राजू यादव द्वारा दी गई जानकारी में बताया कि मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र माथुर के अथक प्रयासों से संगठन को विस्तारित किया गया है जिसमें अधिवक्ता कानूनी सलाहकार के रूप में एड.संजीव बिलगैंया, एड.आलोक श्रीवास्तव एवं एड.पारस जैन का मनोनयन किया गया है इसके अलावा संगठन विस्तार में महती जिम्मेदारी के रूप में शहर के प्रसिद्ध होम्यापैथी चिकित्सक डॉ.संजय शर्मा को प्रदेश सचिव व डॉ.एन.एस.राजपूत को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है साथ ही प्रदेश सह सचिव पद मिस सनोवर खान को नियुक्त किया गया। इसके अलावा संतोष गौड़ को कोलारस ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश सचिव रविन्द्र सिंह सेंगर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती नीलू शिवहरे, संभागीय सचिव डॉ.महेन्द्र कोठारी, संभागीय उपाध्यक्ष डॉ.अशोक पाराशर, जिलाध्यक्ष सूबेदार सिंह कुशवाह (मुन्नाराजा), कार्यकारी जिलाध्यक्ष डॉ.देवेन्द्र पाण्डे आदि सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में आगामी 6 जनवरी को संगठन के स्थापना दिवस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्यों की सहभागिता हो इसे लेकर पंजीयन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर से पूर्व पंजीयन कराने का आग्रह किया गया है ताकि दिल्ली में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मप्र से भी संगठन की महती भूमिका का निर्वहन पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ किया जा सके। पंजीयन के लिए संगठन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र माथुर एवं जिलाध्यक्ष शिवपुरी सूबेदार सिंह कुशवाह से जिला कार्यालय ग्वालियर वायपास पर किया जा सकता है। 

No comments: