सीआरपीएफ सीआईएटी में उत्साह व उल्लास के साथ मना 9वां स्थापना वर्ष, हुए कई कार्यक्रम
शिवपुरी- जिस प्रकार से सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान आतंकवाद के विरूद्ध विद्रोहिता की लड़ाई लड़ता है ठीक उसी प्रकार से इस संस्थान के अधिकारी,कर्मचारी व जवानों में देशभक्ति और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष संस्थान अपना स्थापना वर्ष मनाता है शिवपुरी जिले में संस्थान के आज 9वें वर्ष पूर्ण करने पर हमें गौरान्वित है कि हम एक ओर जहां नक्सलवाद, आतंकवाद, हिंसा, फसाद और चुनावी ड्यूटी जैसे कार्य पूर्ण ईमानदारी से देश में शांति और अमल लाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते है ठीक वैसे ही हम अपने इस संस्थन पर गर्व करते है जिसमें रहकर हम देश सेवा का पाठ पढ़ते है इसके साथ ही आमजन से संस्थान का समन्वय और सिविलियन भी सीआरपीएफ के प्रति देशभक्ति का भाव रखे इसे लेकर भी यह आयोजन आमजन से जुड़ाव का एक माध्यम बनता है। उक्त उद्गार प्रकट किए सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान के आई.जी. (महानिरीक्षक)एम.सी. पंवार ने जो स्थानीय संस्थान के परेड ग्राउण्ड परिसर में स्थापना वर्ष पर आयोजित मेले के शुभारंभ अवसर पर अपना वक्तव्य दे रहे थे। सर्वप्रथम अतिथिद्वय आईजी श्री पंवार सपत्निक श्रीमती अनीता पंवार के साथ संस्थान के परिसर में पहुंचे जहां प्रवेश द्वार पर ही क्ले मॉर माईन्स के साथ पुष्पवर्षा की गई इसके पश्चात आईजी व उनकी धर्मपत्नि द्वारा आजादी के प्रतीक कबूतरों को एवं बैलून को हवा में छोड़ा गया तत्पश्चात मेले में लगी लगभग 40 स्टॉलों का भ्रमण किया और स्टॉलों द्वारा संचालित योजनाओं, व्यंजनों, मिष्ठान, फोटो सहित उनके द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को जाना एवं उपयोग करना भी सीखा। इस अवसर पर संस्थान के द्वितीय कमान अधिकारी पंकज चौधरी, डिप्टी कमाण्डेट अलख शुक्ला, विनयकुमार सिंह, अनिल कुमार व सहायक कमाण्डेट संतोष मुराई, हेमंत शर्मा, दिनेश कुमार, विनोद सिंह आदि भी पूरे समय आईजी के साथ रहे और पूरे मेले का भ्रमण कर वहां मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही आईजी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा मेले में होने वाली कई प्रकार की प्रतियोगिताओं में स्वयं आगे आकर उसमें भाग लेते हुए प्रतियोगिताओं का शुभारंभ भी किया। इसके अलावा मेले में लगने वाली स्टॉलों का मीडियाकर्मियों, सेना के अधिकारी, जवानों व कर्मचारियों ने सपरिवार लुत्फ उठाया। इस दौरान केन्द्रीय प्रशिण सीआरपीएफ ग्वालियर के आईजी आर.पी.पाण्डे, आईटीबीपी के डीआईजी आर.के.शाह, कमाण्डेट महेश कलावत, एम.ए.बेग, द्वितीय कमान अधिकारी रोशन लाल ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे जिन्होनें कार्यक्रम में मौजूद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ लिया। इसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी ने मोहा मन
सीआरपीएफ सीआईएटी के स्थापना दिवस के अवसर पर मेले में लगी हथियारों की प्रदर्शन आकर्षण का केन्द्र बनते हुए जनता का मोहती हुई नजर आई। यहां तैनात जवानों ने प्रदर्शनी के दौरान स्कूली बच्चो और सिविलयन को बताया कि किस प्रकार से केरिपीबल आतंकवाद और नक्सलीयों से लोहा लेकर उन्हें परास्त करता है इसके अलावा मेले में जिन आधुनिक हथियारों का उपयोग जवान अपनी रक्षा और दुश्मन का खात्मा करने में प्रयोग करते है उसमें आधुनिक हथियारों में ए.के.47, इंसास, एस.एल.आर., एम.पी.5, एक्स 95, एलएमजी, एमएमजी जैसे आधुनिक हथियार प्रदर्शनी में मौजूद रहे जिनकी खासियत और मारक क्षमता को लेकर लोग हतप्रभ रह गए। इन हथियारों की बड़े क्षेत्रों में दूर से इनकी मारक क्षमता अधिक होती है और यह हथियार घने जंगलों में भी अपने दुश्मन और नक्सलियों से किस प्रकार से निबटा जाए को प्रदर्शित करता है। इसके अलावा एक्स.95 हथियार छोटा भले ही है लेकिन सुरक्षा में यह हथियार कारगर साबित होता है। सैकड़ों लोगों ने हथियार प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
स्वास्थ्य, शिक्षा और मनोरंजन की लगी स्टॉलें, हुई कई प्रतियोगिताऐं
सीआरपीएफ सीआईएटी के 9वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य, शिक्षा सहित आधा सैकड़ों विभिन्न खाद्य व पेय पदार्थों की लगी। जिसमें खान-पान में वेज-नॉनवेज सहित दाल-बाटी, वेज पनीर, पकौड़े, समौसे, फल, चाईनीज फूड, जूस, भेलपुरी, पानी पुरी, चाट आदि की स्टॉल के अलावा फोटो खिंचाने के लिए स्टूडियो, बैंक संबंधी जानकारी के लिए भारतीय स्टेट बैंक की स्टॉल सहित अन्य स्टॉलें भी लगी जिसमें बच्चों, बड़ो व जवानों ने उत्साह के साथ आनंद लिया। इसके साथ ही कई प्रकार के खेल भी मेले में खेल गए जिसमें स्लो साईक्लिंग रेस व जलेबी रेस के अतिरिक्त फॅुटबॉल गोले से फेंकना, रम्मी, नजरबंद करना, ग्लास में गेंद मारना आदि सहित अन्य खेल शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment