पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगें मुख्य अतिथि
शिवपुरी- वात्सल्य समूह, जैन मिलन, महावीर इन्टरनेशनल एवं पुलक चेतना मंच शिवपुरी द्वारा सकल जैन समाज शिवपुरी का होली मिलन समारोह एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन आज 2 अप्रेल को दोपहर 2 बजे से स्थानीय होटल पी.एस.रेसीडेंस वायपास रोड़ शिवपुरी पर किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगें जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता व कार्यक्रम संयोजक वात्सल्य समूह के संस्थापक अध्यक्ष एवं नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष इंजी.पवन जैन करेंगें। कार्यक्रम में काव्य गोष्ठी के माध्यम से विभिन्न विषयों को लेकर कविकार अपना कवि पाठ करेंगें जबकि होली मिलन समारोह के अवसर पर सांसद सिंधिया सकल जैन समाज को संबोधित करेंगें। इस आयोजन में समस्त जैन समाज से सपरिवार कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रहज किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए आज 2 अप्रैल को ही दोपहर 1.30 बजे से श्री छत्री मन्दिर से वाहन व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगा ताकि समाज के वयोवृद्ध एवं महिलाओं को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो।

No comments:
Post a Comment