---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, April 1, 2019

सर्व सेन समाज करेगा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन, बैठक आयोजित

शिवपुरी- सर्व सेन समाज संगठन द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन के विचार विमर्श हेतु एक बैठक का आयोजन काली माता मंदिर पर किया गया। इस बैठक में सेन समाज बन्धुओं ने सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियंो को लेकर अपने-अपने विचार रखे। जिसमें विवाह सम्मेलन हेतु स्थान चयन एवं वर-वधुओं को दी जाने वाली सामग्री पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक से पूर्व भगवान सत्यनारायण की कथा का आयोजन बैठक स्थल पर किया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण कर बैठक का शुभारंभ हुआ। बैठक में सर्व सेन समाज संगठन के जिलाध्यक्ष रामकिशन सेन ने कहा कि समाज में फिजूलखर्ची पर रोक लगाने एवं समाज के विकास के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होना बहुत जरूरी है। सम्मेलन का आयोजन आगामी माह में किया जाएगा। इस प्रमुख बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष रामकिशन सेन, प्रदेश सचिव नारायण सेन उर्फ नानक, कैलाश सेन ठेकेदार, सेवकराम नौहरी वाले, हरिबाबू नगर अध्यक्ष, जगदीश सेन किजरी वाले, रमेश सेन अमरपुर, अतबल, काशीराम सेन, गोवर्धन से भूपेन्द्र सेन, भटनावर से धनीराम, अशोक सेन रातौर, कमलू सेन बैराढ़, ग्यासी सेन गसवानी वाले, हजारी परिच्छा वाले, मोहन सेन नरवर वाले आदि मौजूद रहे जिन्होंने बैठक में भाग लिया। बैठक का संचालन रामसेवक सेन नौहरी वालों के द्वारा व आभार विष्णु सेन ग्वालियर वालों के द्वारा दिया गया। 

No comments: