---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, April 1, 2019

शिवपुरी भक्त मण्डल द्वारा पीताम्बरा पीठ पर कराया गया विशाल भण्डारा

शिवपुरी-शिवपुरी भक्त मण्डल द्वारा मॉं पीताम्बरा पीठ दतिया परिसर में विशाल भण्डारे का आयोजन गत दिवस कराया गया। इस दौरान भण्डारा प्रसादी में शिवपुरी से पहुंचे श्रद्धालुजनों के लिए गहोई वाटिका में व्यवस्था की गई जबकि अन्य स्थानीय हजारों श्रद्धालुजनों के लिए पूड़ी, सब्जिी बूदंी, पकौड़़ी आदि का वितरण किया गया। भण्डारे के दौरान सभी श्रद्धालुओं द्वारा जय माई की जयकारा लगाकर प्रसाद ग्रहण किया गया। इस दौरान शिवपुरी के अनेकों श्रद्धालुओं ने भण्डारे में पहुंचकर सेवा कर पुण्य लाभ भी अर्जित किया। बता दें कि दतिया स्थित मॉं पीताम्बरा पीठ दरबार में शिवपुरी के भक्तमण्डल द्वारा समय-समय पर भण्डारों का आयोजन कराया जाता रहता है जिसमें हजारों की संख्या में धर्मप्रेमीजनों की सेवा कर उन्हें भण्डारा कराकर पुण्यलाभ प्राप्त किया जाता है। इसी क्रम में लगातार हर दो-चार माह के अंतराल में माई के दरबार में भण्डारे का आयेाजन नितांत जारी है। 

No comments: