---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, April 1, 2019

शिवपुरी पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 13 आरोपियों को दबोचा

शिवपुरी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देशन में थाना बैराढ़ और कोतवाली पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 13 आरोपियों को दबोचकर उनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना प्रभारी बैराढ़ निरी आलोक सिंह भदौरिया को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अनाज मण्डी के सामने बैराढ़ में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं सूचना पर से थाना प्रभारी बैराढ़ द्वारा एसडीओपी पोहरी राकेश व्यास के मार्गदर्शन में पुलिस टीमों का गठन कर मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी अनेक सिंह पुत्र प्रेमदायाल धाकड़, हरचरन पुत्र सरवन लाल परिहार उम 55 साल निवासी कालामढ़, मंगल पुत्र प्रयाग रावत उम्र 20 सालए बण्टी उर्फ केशव पुत्र बाबूलाल उम्र 38 सालए सतेन्द्र पुत्र केदार सिंह धाकड़ उम्र 32 साल, किशोर पुत्र फेरन रावत उम्र 40 साल निवासीगण भदैरा को दबोचकर उनके कब्जे से दो ताश की गड्डी एवं 2350 रू की नगदी विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसी क्रम में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव द्वारा मुखबिर सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कृष्णापुरम कॉलोनी शिवपुरी़ से आरोपी सूर्यकांत पुत्र बाबूलाल शर्मा उम्र 30 साल, अमित पुत्र गोविंद शर्मा उम्र 32 साल, राकेश पुत्र मनीराम शर्मा उम्र 34 साल, दीपक पुत्र भरोसा नामदेव उम्र 24 साल, दिलीप पुत्र रामजीलाल सोनी उम्र 25 साल, जितेन्द्र उर्फ कालू पुत्र रामचरन शर्मा उम्र 18 साल, हेमंत पुत्र सुरेश नामदेव उम्र 24 साल निवासीगण कृष्णापुरम कॉलोनी शिवपुरी को जुआ खेलते दबोचकर उनके कब्जे से दो ताश की गड्डी एवं 1550 रू की नगदी विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

No comments: