---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, April 1, 2019

आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस द्वारा जिला न्यायालय परिसर शिवपुरी में की सघन चैकिंग

शिवपुरी-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देशन में शिवपुरी जिले में आचार संहिता के मद्देनजर जिले में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों की सक्रियता के चलते जिला न्यायालय शिवपुरी में ट्रेकर डॉग के साथ पुलिस ने चैकिंग की ताकि आचार संहिता के चलते शहर में किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना घट सके और आदर्श आचार्य संहिता का पालन हो। जिले के समस्त थानों में गुण्डा बदमाशों की गतिविधियों पर लगातार पुलिस पैनी नजर रख रही है साथ ही साथ शहर एवं कस्बों में प्रत्येक दिन थाना प्रभारियों द्वारा स्वयं पुलिस पार्टियों के साथ नाकों पर जाकर सघन चैकिंग एवं पैदल मार्च निकाले जा रहे हैं ताकि कोई भी गुण्डा बदमाश शहर की शांति व्यवस्था को भंग न कर सके। इस अवसर पर एसडीओपी शिवपुरी शिवसिंह भदौरिया, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, थाना प्रभारी कोतवाली निरी.बादाम सिंह यादव, सूबेदार प्रियंका घोष एवं डॉग स्कोट टीम सहित पुलिस बल द्वारा सघन चैकिंग की गई।

No comments: