शिवपुरी-शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आज स्पेशल आउटरीच कैम्प का आयोजन माधवनगर आंगनवाड़ी केंद्र सीएमएचओ ऑफिस के पीछे वार्ड नंबर 15 में किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने किया। शिविर में मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ रत्नेश जैन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ निसार अहमद, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनीता वर्मा आदि चिकित्सकों द्वारा 360 मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया। शिविर में मरीज 62 पुरूष, 127 महिला, 79 बच्चे एवं 12 गर्भवती महिलाएं का स्वास्थ्य परीक्षण कर 4 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कर 11 बच्चों को टीके लगाए। शिविर में डायबिटीज के 07 मरीज, हाइपरटेंशन के 07 मरीज, स्किन इनफेक्शन के 05 एवं दन्त रोग से संबंधित 8 मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया गया। जबकि शिविर में 11 मरीजों में हीमोग्लोबिन, 07 मरीजों में पेशाब और 05 मरीजों में मलेरिया तथा 15 मरीजों में शुगर टेस्ट की गई। शिविर में 15 महिलाओं को परिवार नियोजन के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शर्मा ने चिकित्सकों सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Thursday, June 27, 2019
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित आउटरीच कैम्प में 360 मरीजों का हुआ उपचार
About Raju Yadav
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment