---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, August 16, 2019

उत्कृष्ट कार्यों के लिए आबकारी उप.खानबिलकर हुए सम्मानित

शिवपुरी-विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान आबकारी विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ रहते हुए उपनिरीक्षक अनिरूद्ध खानबिलकर को एक बार फिर से उनके उत्कृष्ट कार्यों के जिला मुख्यालय शिवपुरी पर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोंह में माननीय प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर, जिला कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी., पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, जिला पंचायत सीईओ एच.पी.वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। यह पुरूस्कार प्राप्त करने पर आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक अनिरूद्ध खानबिलकर ने अपने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए विभाग के जिला आबकारी अधिकारी के.एस.मैकाले, पूर्व जिलाधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डे के दिशा निर्देशानुसार की गई कार्यवाहियों को अंजाम दिया गया जिसके चलते उन्हें यह पुरूस्कार प्राप्त हो सका। इसके लिए श्री खानबिलकर ने अपने जिले के वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के समर्पण, सहयोग के प्रति आभार ज्ञापित किया। बताना होगा कि वर्ष 2015,2016,2017 और अब 2019 में लगातार आबकारी उपनिरीक्षक अनिरूद्ध खानबिलकर को अपने उत्कृष्ट कार्यों के चलते जिला मुख्यालय पर सम्मानित किया गया। श्री खानबिलकर ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी ईमानदारी से कार्य करते हुए तत्समय भाजपा नेता प्रीतम लोधी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाबजूद भी अपने कार्य को पूर्ण गंभीरता के साथ पूरा किया और किसी भी प्रकार के दबाब को नहीं सहा। आबकारी विभाग के अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों की ओर से श्री खानबिलकर को बधाईयां शुभकामनाऐं दी गई।

No comments: