Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 6, 2019

विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं परहित संस्था द्वारा सेमीनार का आयोजन

शिवपुरी-बच्चों की सुरक्षा और उनकी देखभाल के लिए कार्यरत यूनीसेफ मध्यप्रदेश विशेष पुलिस इकाई द्वारा बच्चों के संरक्षण हेतु किशोर न्याया अधिनियम 2015 को लेकर सेमीनार का आयोजन सहयोगी परहित संस्था के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम में विशेष किशोकर पुलिस को उसके दायित्वों के बारे में पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल व एएसपी गजेन्द्र सिंह कंवर के निर्देशन में उपस्थितजनों को बताया गया। इसके साथ ही विशेष किशोर पुलिस इकाई प्रभारी दिनेश सिंह सेंगर द्वारा सौंपे गए दायित्व की महती जानकारी सेमीनार के माध्यम से दी साथ ही बताया कि किस प्रकार से विभिनन परिस्थितियों के बाद भी बच्चो को उनके अधिकारों के प्रति सजग करने और बच्चों के संरक्षण हेतु सतत कार्यरत रहना हमारा प्रमुख दायित्व है इसे लेकर विशेष किशोर पुलिस इकाई समय-समय पर सेमीनार के माध्यम से अपनी गतिविधियों को बताकर उन्हें और अधिक ऊर्जावान बनाए रखने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कवंर के मार्गदर्शन में किशोर न्याय अधिनियम प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस एक्ट 2012 (पोक्सो एक्ट) तथा बच्चों को प्राप्त अधिकारों की देखभाल एवं बच्चों के संरक्षण हेतु किशोर न्याय अधिनियम 2015 एवं पोक्सो एक्ट बनाया गया है। इस संबंध में यूनिसेफ  मध्यप्रदेश विशेष किशोर पुलिस इकाई व परहित संस्था के संयुक्त तत्वाधान में सिटी कोतवाली के अधिकारी एवं कर्मचारियों को जानकारी दी गई। सेमिनार में प्रशिक्षक के रूप में यूनिसेफ के राज्य बाल संरक्षण सलाहकार शहबाज खान, विशेष किशोर पुलिस इकाई प्रभारी दिनेश सिंह सेंगर, आरक्षक राकेश परिहार, प्रधान आरक्षक ओपी शर्मा, आरक्षक हर्ष झा, परहित संस्था के जिला परियोजना अधिकारी प्रदीप तोमर एवं चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर नबी अहमद खान विशेष रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment