---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, October 3, 2019

मानव वेलफेयर सोसायटी के नवरात्रा महोत्सव में भरत नाट्यम की दी मनमोहन प्रस्तुतियां

शिवपुरी। नवरात्रि महापर्व पर गांधी  पार्क में शहर की समाजसेवी संस्था मानव वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्थापित किए गए दुर्गा  पांडाल में मां दुर्गा की आराधना निरंतर जारी है। कल नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा की संगीतमय महाआरती के साथ साथ लाइव गरबा डांडिया की प्रस्तुति दी गई वहीं राजा मानसिंह तोमर म्यूजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी ग्वालियर के कलाकारों ने भरत नाट्टयम की मनमोहन प्रस्तुति दी जिसे देखने के लिए बड़ी  संख्या में शहर के लोग वहां पहुंचे और उन्हें कलाकारों की इस उम्दा कला पर जमकर तालियां बजाईं। रात्रि 8 बजे मां दुर्गा की आराधना के पश्चात कार्यक्रम का सिलसिला शुरू हुआ जहां विशाल मंच पर भरत नाट्टयम की प्रस्तुति दी गई। साथ ही लाइव गरबा डांडिया प्रतियोगिता का भी आयोजन चलता रहा। इस प्रतियोगिता का फाइनल 6 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे होगा जिसमें विजेता प्रतिभागी को सोसायटी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

No comments: