शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ द्वारा बुजुर्ग महिला की बाली लूटकर वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी की पतारसी करने हेतु टीम बनायी गयी जो टीम व्दारा शहर में लगे सीसीटीव्ही कैमरो को चैक किया एवं घटना की कड़ी से कडी जोडी गयी और अपराधी को पकड़ लिया गया।जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली पर फरियादी ग्यासी राठौर पुत्र रामलाल राठौर उम्र 83 साल नि.रातौर ने रिपोर्ट किया कि 20 जनवरी को जब वह दोपहर 02 बजे सायकिल से बैंक शिवपुरी से पेंशन के रुपये निकालकर अपने घर रातौर जा रहा था तभी रास्ते में इटमा रोड दतिया वाले फार्म हाउस के पास दो व्यक्ति मोटर सायकिल से आये और उसकी कान की सोने की बाली झपट्टा मार कर छीन कर ले गये जो फरियादी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 58/26 धारा 309 (6) बीएनएस 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
इस पर अपराध की गंभीरता को देखते हुये थाना कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ को गुरूवार को पोहरी बस स्टेण्ड के पीछे शमशान घाट के पास मनियर के पास एक व्यक्ति के संदिग्ध अवस्था में खडे होने की सूचना प्राप्त हुयी जो फोर्स को तत्काल मनियर तरफ रवाना किया गया मनियर शमशान घाट के पास एक व्यक्ति पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे फोर्स व्दारा घेराबंदी कर पकडा तो वह गोलू पुत्र रामदास जाटव उम्र 19 साल नि.मनियर शिवपुरी निकला, जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा बरामद हुआ और सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी व्दारा लूट की घटना को कारित करना स्वीकार किया,
आरोपी से लूटी गयी सोने की बाली आठ आना कीमती 70000रु. व 315 बोर का देशी कट्टा एवं अपराध सदर में प्रयुक्त बाईक सहित कुल कीमत 170000रु. जप्त की घटना का एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है जिसकी तलाश जारी है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली कृपाल सिंह राठौड, उनि.सुमित शर्मा, प्र.आर. संतोष बैस, आर.बृजेश जादौन, आर.अजय यादव, आर.शिवकुमार, आर.अजय यादव, आर.मुकेश वर्मा शामिल रहे।
बैराड पुलिस द्वारा जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्यवाही , आधा दर्जन जुआरी पकड़े
शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के द्वारा अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध जीरो टोलरेंस अपनाने के निर्देश दिये गये थे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एसडीओपी पोहरी आनंद राय के मार्गदर्शन में बैराढ़ थाना प्रभारी सुरेश शर्मा के द्वारा जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि ठाकुर बाबा मन्दिर के पास धौरिया रोड बैराड एवं ठाकुर बाबा मन्दिर के पास बैराड दो अलग-अलग जगहो पर ताश पतों से रुपये पैसों का दाव लाकर जुआ खेलने वाले 06 आरोपियों के कब्जे से 15300 रुपये नगद एवं दो ताश की गड्डी जप्त की गई एवं आरोपीगण सतेन्द्र पुत्र अमृतलाल बाथम उम्र 34 साल निवासी बैराड गाँव, आजाद पुत्र नबी खॉन उम्र 50 साल निवासी कालामढ वार्ड क्रं. 12 बैराड, द्वारिका पुत्र कोमलिया बाथम उम्र 38 साल निवासी कालामढ बैराड, करीब पुत्र हबीब खा उम्र 35 साल निवासी कालामढ बैराड के कब्जे से 12300 रुपये नगद एवं एक ताश की गड्डी एवं बबलू पुत्र मिश्री राठौर उम्र 36 साल निवासी गोंदरी, अंकेश पुत्र गोपेश राठौर उम्र 26 साल निवासी बैराड के सामने फड से 3000 रुपये मय एक ताश की गड्डी जप्त की गई एवं वापसी पर प्रथक प्रथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये। इस कार्यवाही में निरी सुरेश शर्मा, उनि धर्मेन्द्र शिवहरे, सउनि सत्येन्द्र सिंह भदौरिया, प्रआर. इकबाल अहमद, आर. ज्ञानसिंह रावत, आर. अजय नीखरा, आर. लोकेन्द्र सेंगर, आर. चा. मनीष परिहार शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment