मैत्रीपूर्ण मैच में प्रशासन एकादश की धाकड़ बल्लेबाजी देखने को मिली, अगली बार से होगा संभागीय स्तरीय टूर्नामेंटशिवपुरी- शहर के वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्री जयकिशन शर्मा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला सुरेन्द्र एकादश व हनुमान क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें सुरेन्द्र एकादश ने खिताबी मुकाबले में जीत हासिल कर विजेता बनी। इस दौरान प्रतियोगिता के फायनल मैच में खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने के लिए कलेक्टर रविन्द्र चौधरी व एसपी अमन सिंह राठौड़ पहुंचे जिन्होंने दोनों से टीमों से परिचय लिया। इस दौरान फायनल मुकाबले में अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर पुरुषोत्तमदासजी महाराज, ग्रापं भटनावर सरपंच संजय अवस्थी, पटेल एण्ड संस के संचालक लघु उद्योग भारती जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह रावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, समाजसेवी अवधेश शिवहरे मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता के पूर्व में जिले के प्रभारी मंत्री प्रधुम्र सिंह तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित अग्रवाल सहित शहर के अनेकों समाजसेवी व गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की।
वहीं प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले से पूर्व एक मैत्रीपूर्ण मैच जिला प्रशासन व पत्रकार एकादश एवं आयोजन समिति की संयुक्त टीम के बीच खेला गया जिसमें कलेक्टर-एपी की सलामी जोड़ी की धाकड़ बल्लेबाजी देखने को मिली, इसमें पोहरी एसडीएम अनुपम शर्मा ने भी अपने खेल का प्रदर्शन किया। इस तरह प्रशासन एकादश ने विजयश्री प्राप्त की। यहां इस मैच से प्रभावित होकर समाजसेवी भूपेन्द्र सिंह रावत के द्वारा अगले वर्ष से स्व.श्री जयकिशन शर्मा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट को संभाग स्तरीय टूर्नामेंट के रूप में आयोजित करने की घोषणा की गई और स्वयं की ओर से 1 लाख रूपये का पुरूस्कार विजेता टीम को प्रदाय करने की बात कही, इसके साथ ही उपविजेता टीम को 51 हजार रूपये का पुरूस्कार समाजसेवी अवधेश शिवहरे के द्वारा देने की घोषणा भी मंच से हुई। प्रतियोगिता में शामिल कलेक्टर-एसपी सहित महामण्डलेश्वर एवं अन्य अतिथियोंने सर्वप्रथम स्व. श्रीजयकिशन शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित किए तत्पश्चात प्रतियोगिता के संयोजक व आयोजक लालू शर्मा के द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
शानदार बल्लेबाजी करते हुए सुरेन्द्र एकादश ने जीता खिताबी मुकाबला
स्व. श्री जयकिशन शर्मा स्मृति क्रिकेट टर्नामेंट का फायनल मुकाबले सुरेन्द्र एकादश और हनुमान क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें
सुरेन्द्र एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रनों का स्कोर खड़ा, इसमें अमन यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 73 रन बनाए, वही राहुल बिनेका ने 28 रनों की पारी खेली, हनुमान क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए साबिर ने 2 और सचिन, मानवेंद्र, सुभाष व अजय ने 1 एक विकेट किया। वहीं 151 का लक्ष्य करने उतरी हनुमान क्रिकेट क्लब की टीम 85 रनों पर सिमट गई। इसमें सुरेंद्र एकादश की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए राहुल बिनेका ने 3, निशांत गौतम ने 3 और समीर रजक ने 2 विकेट लिए। इस तरह 65 रनों से सुरेन्द्र एकादश ने खिताबी मुकाबला जीता।
शानदार बल्लेबाजी करते हुए सुरेन्द्र एकादश ने जीता खिताबी मुकाबला
स्व. श्री जयकिशन शर्मा स्मृति क्रिकेट टर्नामेंट का फायनल मुकाबले सुरेन्द्र एकादश और हनुमान क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें
सुरेन्द्र एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रनों का स्कोर खड़ा, इसमें अमन यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 73 रन बनाए, वही राहुल बिनेका ने 28 रनों की पारी खेली, हनुमान क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए साबिर ने 2 और सचिन, मानवेंद्र, सुभाष व अजय ने 1 एक विकेट किया। वहीं 151 का लक्ष्य करने उतरी हनुमान क्रिकेट क्लब की टीम 85 रनों पर सिमट गई। इसमें सुरेंद्र एकादश की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए राहुल बिनेका ने 3, निशांत गौतम ने 3 और समीर रजक ने 2 विकेट लिए। इस तरह 65 रनों से सुरेन्द्र एकादश ने खिताबी मुकाबला जीता।
इस टूर्नामेंट के फायनल मुकाबले में एम्पायर की भूमिका कमल सिंह बाथम यूथ कॉर्डिनेटर खेल युवक कल्याण विभाग के द्वारा की गई जबकि एक और एम्पायर दीपक सोनी, स्कॉरर नीरज वर्मा और भानू मांझी रहे जबकि संचालन गिरीश मिश्रा मामा के द्वारा किया गया। टूर्नामेंट में विजेता टीम को स्व.जयकिशन शर्मा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के रूप में प्रथम पुरस्कार पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे की ओर से राशि 31000 रुपए एवं ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार ग्राम पंचायत भटनावर सरपंच संजहय अवस्थी की ओर से 15000 रूपए एवं ट्रॉफी प्रदान की गई, यहां विजेता-उपविजेता ट्रॉफी भाजप जिला उपाध्यसक्ष हेमंत ओझा की ओर से प्रदान की गई, साथ ही बेस्ट मैन ऑफ द मैच, गेंदबाज, प्लेयर सहित अन्य पुरूस्कारों का वितरण भी किया गया।



.jpeg)
No comments:
Post a Comment