---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, December 29, 2025

वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के बहुरंगी कैलेंडर 2026 का हुआ विमोचन



प्रदेश महामतंत्री ने किया आह्वान वैश्य घटकों को संगठित करना है मुख्य उद्देश्य

शिवपुरी-वैश्य महासम्मेलन जिला शिवपुरी की एक विशेष बैठक होटल शगुन वाटिका कमलागंज पर आयोजित की गई। इसमें वैश्य समाज के विभिन्न मुद्दों को ध्यान में रखते हुए संगठन के विस्तार एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश द्वारा प्रकाशित बहुरंगी कैलेंडर 2026 का विमोचन किया गया।

प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल ने कहा कि वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश का उद्देश्य सभी वैश्य घटकों को संगठित करना है क्योंकि वर्तमान समय में संगठन की महत्वता है, संगठन हमें सुरक्षा और आत्मविश्वास प्रदान करता है। वैश्य समाज की सहभागिता समाज की हर गतिविधि में रहती है। संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र जैन खतौरा ने कैलेंडर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हम हर साल कैलेंडर के माध्यम से वर्षभर में किस शाखा को कौन सी गतिविधि किस महीने में आयोजित करनी है। इन सबकी जानकारी इस वार्षिक कैलेंडर के माध्यम से सेवा कार्यक्रम के तहत देती है। पूरे मध्य प्रदेश में 1 लाख से अधिक बहुरंगी बहु उपयोगी कैलेंडर सदस्यों को वितरित किए जाते हैं। 

जिलाध्यक्ष अजीत जैन सिंघई ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। युवा इकाई जिला अध्यक्ष लवलेश जैन चीनू ने वर्तमान में युवाओं की भूमिका पर बात रखी एवं युवा इकाई की महत्वता को प्रतिपादित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र जैन खतौरा, संभाग प्रभारी युवा इकाई दुर्गेश गुप्ता, जिला अध्यक्ष शिवपुरी अजीत जैन सिंघई, युवा इकाई जिला अध्यक्ष लवलेश जैन चीनू, संभागीय मीडिया प्रभारी रंजीत गुप्ता, संरक्षक पी डी सिंघल, युवा जिला प्रभारी अजय गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तरुण अग्रवाल, अतुल जैन तम्बाकू वाले, मुकेश जैन खरई, इंजी संतोष जैन,  कोषाध्यक्ष मनोज जैन कन्वेसिंग, सूचना प्रचार मंत्री राजीव जैन, इंजी सतीश जैन पंचरत्न, डॉ दिनेश जैन, नरेंद्र जैन फोटो, राजेन्द्र जैन, गौरव जैन सहित अनेक वैश्य बंधु उपस्थित रहे।

No comments: