---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, December 29, 2025

थाना देहात पुलिस व्दारा धोखाधडी व चोरी के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस थाना देहात के द्वारा बीती 27.02.22 को फरियादी रीगन खां पुत्र समसू खां निवासी ग्राम नगला धनसिंह जिला अलवर राजस्थान ने रिपोर्ट किया कि तीन अज्ञात आरोपीगणों द्वारा फरियादी व उसके साथी को नशीला पदार्थ खिलाकर धोखाधडी कर फरियादी का ट्रेक्टर, कटर, मोटरसाइकल व मोबाइल चोरी किया था। रिपोर्ट पर से अपराध क्र. 59/22 धारा 420, 379, 328 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया था। उक्त प्रकरण में आरोपी बलवीर उर्फ बल्ली गुर्जर पुत्र पूरन सिंह गुर्जर उम्र 39 साल निवासी कुंअरपुर (जियाजीपुर) थाना गोहद जिला भिण्ड जो घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसकी लगातार तलास की जा रही थी उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा 2000 रुपये का इनाम घोषित किया गया।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं सीएसपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा लगातार फरारी/इनामी आरोपी बलवीर उर्फ बल्ली गुर्जर पुत्र पूरन सिंह गुर्जर उम्र 39 साल निवासी कुंअरपुर (जियाजीपुर) थाना गोहद जिला भिण्ड की तलास की जा रही थी जिसे मुखबिर सूचना पर से सोमवार को शिवपुरी से गिरफ्तार किया गया। जिसका जेआर तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारण्ट जारी करने से जेल शिवपुरी दाखिल किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई थाना प्रभारी देहात, सउनि विनोद सिंह गुर्जर, प्रधान आरक्षक सतीश चौधरी, आरक्षक देशराज गुर्जर, बलवीर सिंह, सचेन्द्र शर्मा, बदन सिंह, संजय धाकड, प्रताप सिंह, शिवराज हिण्डोलिया, प्रधान आरक्षक रिषभ करारे, आरक्षक नाहर सिंह की मुख्य भूमिका रही।

No comments: