शिवपुरी-अक्सर व्यक्ति के कर्म-धर्म और व्यवहार ही ऐसा होता है जिसे हर कोई याद करता है और उन्हीं यादों में स्मरण किए गए समाजसेवी शिव कुमार गर्ग(मिर्ची वाले)जिन्हें अधिकांशत: लोग भोले के नाम से जानते थे, ऐसे में शहर की कोठी नं.14 गर्ग मसाले के नाम से वर्षों तक मिर्ची का व्यापार करने वाले स्व.शिव कुमार गर्ग की यह पहचान उनके पुत्र के रूप में भी पहचानी गई यही कारण है कि उनके पुत्र मयंक गर्ग को अधिकांशत: लोग मिर्ची सेठ के नाम से जानते है, ऐसे में अपने पिता के पदचिह्नों पर चलकर मिर्ची के व्यापार और स्वयं के प्रॉपर्टी कारोबार की बदौलत मयंक गर्ग ने अपने पिता की स्मृति को संजोने का अनुकरणीय कार्य किया।
स्व.शिवकुमार गर्ग के जीवन को लेकर यह विचार व्यक्त किए समाजसेवी राजेश गोयल ने जो स्थानीय पंचायती बगीचा परिसर में आयोजित शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाने के लिए आयोजित उठावनी कार्यक्रम में दिवंगत के जीवन परिचय से सभी को अवगत करा रहे थे। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक, प्रॉपटी कारोबारी, व्यापारी, जनप्रतिनिधि, मीडिया साथी सहित बड़ी संख्या में समाज बन्धु महिला-पुरूष मौजूद रहे जिन्होंने दिवंगत शिव कुमार गर्ग के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस शोकाकुल परिवार भाई बचन लाल अग्रवाल, पुत्र गण मनोज गर्ग, मयंक गर्ग (मिर्ची सेठ),भतीजे प्रणव अग्रवाल, प्रियंक अग्रवाल, पौत्र राघव गर्ग व बेटी/ दामाद-मनीषा अनिल अग्रवाल शामिल रहे जिन्हें सभी उपस्थितजनों के द्वारा ढांढस बंधाया गया और दो मिनिट का मौन धारण कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना की गई।

No comments:
Post a Comment