---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, December 7, 2025

डीपीसी दफेदार सिकरवार ने पोहरी में किया स्कूलों का निरीक्षण, शैक्षणिक स्तर बढ़ाने के दिए निर्देश


जनशिक्षा केंद्र भटनावर के कई स्कूलों का किया निरीक्षण

शिवपुरी/पोहरी- विकास खण्ड पोहरी के जनशिक्षा केंद्र भटनावर के कई विद्यालयों का निरीक्षण डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार द्वारा किया गया जिसमे शा.प्रा.वि.आमतला में दोपहर 12 बजे शाला विधिवत संचालित पाई गई एवं डीपीसी द्वारा कक्षा 3 की छात्रा कृष्णा लोहपीटा से 14 का एवं कुणाल नामदेव से 16 का पहाड़ा पूछने पर दोनो ने बेहिचक पहाड़े सुनाये एवं महामहिम राष्ट्रपति का नाम पूछने पर कक्षा 5 के छात्र राज शाक्य द्वारा राष्ट्रपति का नाम बताया गया, वंदना कोली द्वारा माननीय मुख्यमंत्री का नाम मोहन यादव बताया गया। जिस पर डीपीसी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त कर दोनो शिक्षकों की प्रसंशा की।

इसी क्रम में दोप.1 बजे प्रा.वि.नोन्हेटाकलां का निरीक्षण किया गया जिसमे शाला विधिवत संचालित पाई गई एवं डीपीसी द्वारा पूछे गये सभी सबालों के जवाब बच्चों द्वारा दिये गये, शाला में दर्ज 19 बच्चों मे से 16 बच्चे उपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान अमरसिंह कुशवाह एवं पुरुषोत्तम अंगोलिया जन शिक्षक उपस्थित रहे। इसके बाद डीपीसी ग्राम अहेरा पहुंचे जहाँ बीईओ अबधेश सिंह तोमर, बीआरसीसी शिवचरण लाल जाटव मौजूद मिले। जहाँ प्रा वि अहेरा मे पूनम शाक्य और अनिल साहू बच्चों को पढ़ाते हुए मिले एमडीएम में बच्चों को पराठे और सब्जी का वितरण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीपीसी द्वारा बच्चों की उपस्थिति ब?ाने पलकों से सम्पर्क करने एवं बच्चों शैक्षणिक स्तर बढ़ाने के निर्देश दिये गये ।

No comments: