12 स्वरोजगारियों को 1 करोड़ से अधिक का हितलाभ वितरणशिवपुरी-सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम विभाग एवं विकास एवं रोजगार विभाग व ग्रामीण विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा युवा संगम के तहत एक ही छत के नीचे युवाओ को रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उदेश्य से हर माह निर्धारित दिवस को जिला स्तरीय रोजगार/स्वरोजगार के लिए युवा संगम कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में जिले में प्रत्येक चौथे गुरुवार को युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। आज रोजगार कार्यालय परिसर शिवपुरी में युवा संगम का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी बी.एस.मीना ने बताया कि आज के कार्यक्रम में निजी क्षेत्र की 8 कम्पनियों द्वारा भाग लिया गया, इस दौरान 208 आकांक्षी युवाओं का प्रारंभिक चयन किया गया एवं कंपनियों द्वारा 159 युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किये गये। विभिन्न विभागों में संचालित स्वरोजगार योजनाओं के 12 स्वरोजगारियों को 1 करोड़ 05 लाख से अधिक का हितलाभ वितरण वितरण किया गया जिसमें उद्योग विभाग के उद्यम क्रांति स्वरोजगार योजना 12 हितग्राहियों को योजना का लाभ मिलने पर हितग्राहियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शासन को धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्राचार्य आईंटीआई सचिन कौरव सहित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment