चार स्थानों पर दबिश देकर हरे बांस से भरी लकड़ी सहित अवैध उत्खनन और परिवहन करते ट्रैक्टर ट्रॉलियों को किया जब्तशिवपुरी-वन परिक्षेत्र सतनवाड़ा में वन भूमि के संरक्षण और संरक्षित करने के लिए लगातार वन भूमि पर होने वाले अवैध कारोबार को रोकने और बड़ी मात्रा में वन भूमि को अतिक्रमणकारियो के चंगुल से मुक्त कराया गया है। इसी क्रम में एक बार फिर से वन परिक्षेत्र सतनवाड़ा में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों वनमण्डल अधिकारी सुधांशु यादव के मार्गदर्शन में और उप वनमण्डल अधिकारी आदित्य शांडिल्य के निर्देशन में वन परिक्षेत्र अधिकारी सतनवाड़ा माधव सिंह सिकरवार के नेतृत्व में वन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है
जिसमें वन भूमि में होने वाले अवैध उत्खनन और परिवहन की रोकथाम को लेकर हरे बांस से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त करने की कार्यवाही की गई है। इस बड़ी कार्यवाही से वन माफियाओं में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है और वन विभाग के द्वारा सख्त चेतावनी दी गई है कि किसी भी रूप में वन परिक्षेत्र में अवैध उत्खनन और परिवहन सहित वनों की अवैध कटाई करने वाले और वन भूमि पर जबरन कब्जा कर खेती करने वालो को चिन्हित कर सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।
यहां बताना होगा कि वन परिक्षेत्र सतनवाड़ा में लगातार वन माफियों के विरुद्ध वन परिक्षेत्र अधिकारी माधव सिंह सिकरवार के द्वारा लंबे समय से कार्यवाही की जा रही और अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत करने हुए वन माफियाओं पर निगरानी रखी जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि वन परिक्षेत्र सतनवाड़ा अंतर्गत आने वाले नरवर के शेरगढ़ वन क्षेत्र में वनोपज ( हरे बांस ) का अवैध परिवहन किया जा रहा हुआ जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए वन भूमि से 01 ट्रैक्टर ट्रॉली को वैधानिक कार्यवाही करते हुए ज़ब्त किया गया द्य इसके साथ ही वन परिक्षेत्र सतनवाड़ा के अंतर्गत मगरोनी ठाठी वन क्षेत्र से भी लकड़ी की अवैध कटाई कर परिवहन करते हुए 04 दुपहिया वाहन (मोटर साइकिल) वैधानिक कार्यवाही करते हुए ज़ब्त किए गया,
यहां बताना होगा कि वन परिक्षेत्र सतनवाड़ा में लगातार वन माफियों के विरुद्ध वन परिक्षेत्र अधिकारी माधव सिंह सिकरवार के द्वारा लंबे समय से कार्यवाही की जा रही और अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत करने हुए वन माफियाओं पर निगरानी रखी जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि वन परिक्षेत्र सतनवाड़ा अंतर्गत आने वाले नरवर के शेरगढ़ वन क्षेत्र में वनोपज ( हरे बांस ) का अवैध परिवहन किया जा रहा हुआ जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए वन भूमि से 01 ट्रैक्टर ट्रॉली को वैधानिक कार्यवाही करते हुए ज़ब्त किया गया द्य इसके साथ ही वन परिक्षेत्र सतनवाड़ा के अंतर्गत मगरोनी ठाठी वन क्षेत्र से भी लकड़ी की अवैध कटाई कर परिवहन करते हुए 04 दुपहिया वाहन (मोटर साइकिल) वैधानिक कार्यवाही करते हुए ज़ब्त किए गया,
इस कार्यवाही की टीम में सतीश मौर्य ( परिक्षेत्र सहायक ), कल्याण कुशवाह ( बीट प्रभारी ) मगरोनी सब रेंज स्टॉफ शामिल रहा, इसके अलावा नरवर थरखेड़ा क्षेत्र वन क्षेत्र से लकड़ी की अवैध कटाई और परिवहन करते हुए 01 ट्रैक्टर ट्रॉली को वैधानिक कार्यवाही करते हुए ज़ब्त किया गया और नरवर क्षेत्र में ही पत्थर फर्शी का अवैध परिवहन करते हुए 01 ट्रैक्टर ट्रॉली को भी वैधानिक कार्यवाही करते हुए ज़ब्त किया गया द्य इस कार्यवाही की टीम में अरविंद सिंह भदौरिया ( प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल ), कमल किशोर शर्मा ( का.वा. वनपाल ), उत्तम आदिवासी, गिरीश कांकर, कल्याण कुशवाह नरवर, मगरोनी, सतनवाड़ा सब रेंज स्टॉफ शामिल रहा। लगातार वन परिक्षेत्र सतनवाड़ा में वन माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर वन भूमि के संरक्षण और संरक्षित करने के लिए वन विभाग की टीम विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और वन परिक्षेत्र सतनवाड़ा के परिक्षेत्र अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्यवाही में लगी हुई है।

No comments:
Post a Comment