---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, January 23, 2026

मॉं राज राजेश्वरी मंदिर पर भव्य पोशाक यात्रा एवं विशाल जागरण 25-26 जनवरी को


शिवपुरी-
प्राचीन मंदिर मां राज राजेश्वरी दरबार में हर वर्ष की भांति इस बार भी गुप्त नवरात्रों के अवसर पर भव्य एवं विशाल पोशाक यात्रा व विशाल जागरण का आयोजन किया जा रहा है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत 25 जनवरी को पोशाक यात्रा से होगी जो

स्थानीय कैला माता मंदिर से सुबह 11 बजे से निकाली जाएगी और शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अस्पताल चौराहा, कष्टम गेट गली होते हुए माधवचौक चौराहा एवं गुरुद्वारा चौराहा से होकर वापस मां राजेश्वरी दरबार में समापन होगी जिसमें महिलाओं के लिए पीली या लाल साड़ी का ड्रेस कोड रखा गया है। अत: सभी भक्तों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में मॉं की पोशाक यात्रपा में शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित करें जिससे इस भव्य पोशाक यात्रा को भव्यता प्रदान की जा सके, इसके साथ ही अगले दिन 26 जनवरी को माँ राज राजेश्वरी दरबार में बाहर के गायकों द्वारा शानदार एवं मनमोहक जागरण किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक मुकुल द्विवेदी वृंदावन से सोनी सिस्टर दिल्ली से एवं मशहूर भजन गायक परविंदर पलक हरियाणा से माता के दरबार में भव्य एवं शानदार प्रस्तुति देंगे। सभी धर्मप्रेमीजनों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील आयोजन समिति के द्वारा की गई है। इसके अलावा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा जिसे धर्मप्रेमीजन घर बैठे भी माता के जागरण का आनंद प्राप्त कर सकते हैं, भूमि स्टूडियो शिवपुरी यूट्यूब लिंक पर जागरण का घर बैठे आनंद प्राप्त करें।

No comments: