---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, January 23, 2026

सोने-चांदी की बढ़ते ग्राफ से आहत सर्राफा व्यवसाय संघ ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, एसपी ने दिया सुरक्षा का आश्वासन


ग्राहकों द्वारा सोने-चांदी के आभूषणों की खरीद-विक्रय को लेकर बनाया जा रह अनैतिक दबाब

शिवपुरी- लगातार सोने-चांदी के आभूषणों में होने वाली अतिशय वृद्धि इन दिनों सर्राफा व्यवसाईयों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खींच रहा है जिसका परिणाम यह है कि सर्राफा व्यवसाय करने वाले सर्राफा व्यापार संघ के द्वारा अपने साथ होने वाले अनैतिक अनावश्यक दबाब को लेकर एसपी अमन सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपते हुए सुरक्षा की मांग की जिस पर एसपी ने सर्राफा व्यवसाईयों के साथ मिलकर उन्हें हर संभव सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया। यहां बताना होगा कि लगातार सोने-चाँदी के भाव में असामान्य वृद्धि के चलते गिरवी रखी गई धनराशि पर सराफा व्यापारियों पर गिरवी रखने वाले ग्राहकों द्वारा अवैध दबाव बनाए जाने, झूठे एवं दुर्भावनापूर्ण हरिजन (एससी/एसटी) अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कराने की धमकी दी जा रही है जिससे पूरा सर्राफा व्यवसाय आहत है और इस संबंध में कठोर कानूनी कार्यवाही हेतु एसपी को ज्ञापन सौंपा गया।
सर्राफा व्यवसाय संघ अध्यक्ष तेजमल सांखला सहित उपाध्यक्ष प्रवीण गोयल, रिंकेश अग्रवाल, सचिव आदित्य गर्ग एवं चन्द्रकिशोर सोनी, राजू मराठा, जॉनी सोनीव अन्य सदस्यों ने उपस्थित होकर ज्ञापन के माध्यम से बताया कि वर्तमान में सोने-चाँदी के बाजार भाव में अप्रत्याशित एवं तीव्र वृद्धि के कारण सराफा व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों द्वारा नियमानुसार गिरवी रखी गई धनराशि पर कुछ ग्राहकों एवं असामाजिक तत्वों द्वारा अनुचित, अवैध एवं जबरन दबाव बनाया जा रहा है। यह भी अत्यंत गंभीर एवं चिंताजनक तथ्य है कि उक्त तत्व व्यापारियों को मानसिक रूप से प्रताडि़त करने तथा अवैध लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से झूठे, मनगढ़ंत एवं दुर्भावनापूर्ण हरिजन (एससी/एसटी, अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कराने की धमकी दे रहे हैं, जो कि कानून का खुला दुरुपयोग है।
इस प्रकार की घटनाएँ न केवल सराफा व्यापारियों की सामाजिक प्रतिष्ठा एवं आजीविका को प्रभावित कर रही हैं, बल्कि जिले में भय, असुरक्षा एवं अराजकता का वातावरण भी उत्पन्न कर रही हैं, जो विधि एवं कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है। इस संबंध में आए दिन होने वाली परेशानी को देखते हुए शिवपुरी सर्राफा व्यवसाय संघ ने एसपी से अनुरोध किया है कि इस तरह के मामलों की निष्पक्ष एवं तथ्यपरक जांच सुनिश्चित की जाए, झूठी एवं दुर्भावनापूर्ण शिकायत करने वालों के विरुद्ध विधिसम्मत कठोर कार्यवाही की जाए, सर्राफा व्यापारियों को अनावश्यक उत्पीडऩ से संरक्षण प्रदान किया जाए, संबंधित थानों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएँ कि बिना प्राथमिक जांच के कोई भी एकपक्षीय कार्यवाही न की जाए। साथ ही सर्राफा व्यवसाय संघ ने एसपी से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए इस गंभीर विषय को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र एवं प्रभावी कार्रवायी करने की अपेक्षा व्यक्त की।

No comments: