Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 22, 2019

भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर विदेशी दंपत्ति ने रचाया शिवपुरी में विवाह

विश्व आध्यात्मिक संस्थान का तीन दिवसीय ध्यानोत्सव में हुआ आयोजन 
शिवपुरी-विश्व आध्यात्मिक संस्थान के तीन दिवसीय कुण्डलीन ध्यान का आयोजन स्थानीय नक्षत्र गार्डन शिवपुरी में किया गया। इस कार्यक्रम में ध्यान की विधियों को आध्यात्मिक गुरू डॉ.रघुवीर सिंह गौर द्वारा बताया गया और ध्यान के माध्यम से शक्तिपात के द्वारा कुण्डलीन कराया गया। इस अवसर पर ध्यान क्रियाओं में शामिल विदेशी मेहमानों ने भी ध्यान किया और कुण्डलीन ध्यान के माध्यम से अपने आप को ईश्वर से जोड़े रखा। कार्यक्रम के दौरान जब विदेशी दंपत्ति ने भारत में होने वाली विवाह पद्वति को आध्यात्मिक गुरू डॉ.रघुवीर सिंह गौर से जाना तो वह उनसे इतना प्रभावित हुए कि अमेरिका से आए इस विवाहित जोडऩे भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर अपने गुरू मेहर बाबा के सानिध्य समक्ष विवाह की सभी रस्मों को पूरा किया इस प्रक्रिया में अमेरिका से आए डेविड ने अंजलिटा जार्जिया से आई नैलिस से भारतीय पद्वति अनुसार परिणय सूत्र में बंधकर विवाह रचाया। इस विवाह समारोह की बकायदा बारात निकली, दूल्हा घोड़ी चढ़ा, खूब डांस हुआ, दुल्हे व दुल्हन ने मेंहदी रचाई और फिर बारात निकलकर नक्षत्र गार्डन पहुंची जहां विश्व आध्यात्मिक संस्थान परिवार  के बीच इस विदेशी जोड़े का विवाह भारतीय पद्वति के अनुरूप परिणय सूत्र में बंधकर किया गया। यह आयोजन सबदूर चर्चा का विषय रहा कि भारतीय संस्कृति में विवाह एक ऐसा परिणय सूत्र है जो भारत में ही नहीं बल्कि दूर विदेशों में भी अपनी संस्कृति के लिए जाना जाता है। इस दौरान विदेशी दंपत्ति ने शिवपुरी आकर अपने अनुभवों और अमेरिका में प्रचलित विवाह समारोह को लेकर भी अपने विचार रखे। 

No comments:

Post a Comment