---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, April 4, 2020

अनु.जाति जिलाध्यक्ष योगेश करारे ने मजदूर भाईयों को बांटी खाद्यान्न सामग्री

शिवपुरी-कोरोना वायरस को लेकर जनसेवा की भावना को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस जिला महामंत्री व अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष योगेश करारे द्वारा करैरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अमोला में निवासरत मजदूर भाईयों के बीच पहुंचकर उनकी सुध ली व परिवार की स्थिति को भांपते हुए इन सभी मजदूर परिवारों को खाद्यान्न एवं राशन के पैकेट बांटे गए। यह कार्य उन्हांने अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह यादव के मार्गदर्शन में किया जहां अमोला के सभी मजदूर भाईयों के सुख-दु:ख में शामिल होकर आज इस राष्ट्रीय आपदा में उनके साथ कदमताल खड़े हुए और इन परिवारों की सुध लेते हुए उन्हें कोरोना वायरस के बचाव संबंधी जानकारी दी व मास्क लगाकर क्षेत्र में नहीं बल्कि घरों में ही रहने की बात कही। इस दौरान उन्हें जो सामग्री दी गई उसमें हाथ धोने को लेकर साबुन भी था और इससे समय-समय पर हाथ धोते रहने का आह्वान भी किया ताकि वह साफ-सफाई और स्वच्छता के साथ रह सके। इस सेवा कार्य के दौरान कांग्रेस नेजा योगेश करारे के साथ करैरा के युवा साथी विकास चौबे और उनकी टीम के साथी मौजूद थे जिन्होनें पूर समय इस अमोला क्षेत्र की आदिवासी बस्तियों में यह खाद्यान्न व अन्य उपयोगी सामग्री का वितरण किया जिससे कि वर्तमान हालातों में यह मजदूर परिवार कोरोनावायरस से उपजी  आपदा और महामारी से अपने घर पर रहकर इस बीमारी से अपना बचाव कर सके और जो कि देश और जनहित में है।

No comments: