---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, January 5, 2026

जगन्नाथ रेस्टोरेंट का फीता काटकर महाआर्यमन सिंधिया ने किया शुभारंभ


आगमन पर ग्राम पंचायत भटनावर सरपंच संजय अवस्थी ने किया भव्य स्वागत

शिवपुरी- जिले की पोहरी जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भटनावर के सरपंच समाजसेवी संजय अवस्थी के द्वारा जिला मुख्यालय शिवपुरी पर एक नवीन जगन्नाथ रेस्टोरेंट की स्थापना की है। इस भव्य रेस्टोरेंट का गत दिवस शिवपुरी प्रवास पर आए मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया के कर कमलों से फीता काटकर विधिवत जगन्नाथ रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर रेस्टोरें के इस शुभारंभ कार्यक्रम में पधारे महा आर्यमन सिंधिया का रेस्टोरेंट संचालक संजय अवस्थी के द्वारा भव्य गुलाब के फूलों की पहनाकर स्वागत किया और आगवानी की। जहां सर्वप्रथम रेस्टोरेंट के पूजा स्थल पर विराजित भगवान श्रीजगन्नाथ जिनके नाम से रेस्टोरेंट को पहचान दी गई है, ऐसे जगन्नाथ भगवान के चित्र पर महा आर्यमन सिंधिया के द्वारा दीप प्रज्जवल एवं माल्यार्पण कर किया गया। इसके साथ ही पूरे रेस्टोंरेंट को आकर्षक विद्युत सजावट व पूरे प्रांगण की आकर्षक व्यवस्था को देखते हुए महा आर्यमन सिंधिया के द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसके साथ ही रेस्टोरेंट के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद भी चखा। इस दौरान शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान संजय अवस्थी के द्वारा महा आर्यमन सिंधिया को स्मृति चिह्न भेंट करते हुए आगमन पर आभार प्रकट किया गया।

No comments: