---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, January 5, 2026

युवक कांग्रेस अध्यक्ष सत्यम सिंह चौहान ने पोहरी में फूंका नगरीय प्रशासन मंत्री का पुतला



शिवपुरी-
युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सत्यम सिंह चौहान के द्वारा विधानसभा अध्यक्ष विवेक शर्मा युवा कांग्रेस पोहरी के नेतृत्व में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन किया गया। इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से पोहरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अफाक अंसारी, बैराड़ ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास यादव, पवन धाकड़ ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष पोहरी, ब्रजवल्लभ यादव ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष बैराड़, अमन खान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शिवपुरी, मजबूत सिंह जाटव शिवपुरी ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष, मोहन सिंह यादव, बाबू ओझा, मोहन रावत, विकास तोमर, नीरज गर्ग, सोनू गुप्ता, जितेन सेन, बृजेश गुप्ता, बृजबल्लभ यादव, बलवीर रजक, सोनू गुप्ता, पवन धाकड़, राजू बाथम, शिव सिंह परिहार आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवस पर युवक कांग्रेस अध्यक्ष सत्यम शर्मा ने कहा कि मप्र के इंदौर शहर में दूषित पेयजल से मासूम 19 लोगों की मौत हो गई और जब पत्रकार इस बारे में नगरीय प्रशासन के रूप में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सवाल-जबाब करते है तो वह कहते है घंटा, यह शब्द मानवीय संवेदनाओं पर कुठाराघात है ऐसे में इंदौर जैसे शहर में वहां के ही विधायक के रूप में नेतृत्व करने वाले नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का यह शर्मनाक बयान है इसके लिए वह नगरीय प्रशासन मंत्री जैसे पद पर रहने लायक नहीं है उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। इस मांग का समर्थन समस्त युवक कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया।

No comments: