दिल्ली के आगे गाजियाबाद की 133 रनों से हारशिवपुरी/पिछोर- माधवीराजे सिंधिया की पुण्य स्मृति में अखिल भारतीय विधायक कप राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमबार को मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया मुख्य अतिथि के रूप में छत्रसाल स्टेडियम पहुंचे। इससे पूर्व पिछोर में प्रवेश करते ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष गौरव मिश्रा तथा भैया साहब लोधी आदि लोगो ने फूल बरसा कर एमपीसीसीए अध्यक्ष सिंधिया का भव्य स्वागत किया। यहां छत्रसाल स्टेडियम में पहुंचकर महाआर्यमन सिंधिया ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए पिछोर विधानसभा के पांच मंडलों में 10 प्रतिभावान क्रिकेट खिलाडिय़ों को किटै वितरण की तत्पश्चात सिंधिया ने युवा खिलाडिय़ों, युवा कार्यकर्ताओं और आम जनता को संबोधित करते हुए कहां कि आज जैसे पिछोर की जनता ने मेरे स्वागत के लिए पिछोर को सजाया है मैं आभारी हूं मैं इसलिए दौरा कर रहा हूं कि अच्छे युवा खिलाड़ी उभर कर आगे आए। मैं खेल और खिलाडिय़ों में संभावनाएं तलाश रहा हूं। मैं समझ रहा हूं कि आप लोगों के लिए खेल के क्षेत्र में और बेहतर क्या किया जा सकता है। महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि पिछोर के युवा खिलाडयि़ों के लिए सरप्राइज के रूप में एक स्टेडियम देने जा रहा हूं। इसी क्रम में क्षेत्रीय विधायक प्रीतम लोधी ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि आज महाराज के विकास कार्य तेजी से गति कर रहे हैं उन्होंने कहा जब तक हमारे महाराज हैं पिछोर के विकास कार्यों की गति नहीं रुकने देंगे पिछोर के गौरव मिश्रा जैसे युवा महाराज के कंधे से कंधा मिलाकर पिछोर के विकास में सहयोग करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव मंडल अध्यक्ष राहुल रहोरा सहित अन्य मंडल अध्यक्ष तथा टूर्नामेंट प्रभारी सुनील लोधी, जगदीश चंद्र शर्मा सौरभ पाठक आदि उपस्थित रहे।
दिल्ली ने गाजियाबाद को हराया
सोमवार को दिल्ली गाजियाबाद के बीच क्रिकेट का चौथा मैच खेला गया जहां स्थानीय पत्रकारों के मुख्य आतिथ्य में 20-20 ओवर के मैच में पत्रकारों से दोनों टीमों का परिचय कराया गया तथा टॉस फेंका गया जहां गाजियाबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले दिल्ली को बल्लेबाजी करने आमंत्रण किया, इसके साथ ही दिल्ली में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 238 रनो का लक्ष्य गाजियाबाद के समक्ष रखा गया। जिसमें दिल्ली की ओर से दीप ठाकुर ने सर्वाधिक 61 रन बनाऐ वहीं गाजियाबाद की ओर से शिवेंद्र द्वारा 4 विकेट लिए गए जिसमें स्कोर का पीछा करते हुए गाजियाबाद के टीम मात्र 105 रन पर ही पूरी सिमिट गई, गाजियाबाद की ओर से मात्र सहजदीप द्वारा मात्र 21 रन ही बनाए और सभी खिलाड़ी तू चल मैं आया जैसी स्थिति देखने में नजर आई! गाजियाबाद टीम को ढेर करने वाले दिल्ली के मेन बॉलर इमरान जिन्होंने 6 विकेट लेकर के में ऑफ द मैच का खिताब प्राप्त किया!

No comments:
Post a Comment