---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, January 29, 2026

रोटरी रीजनल मेडीकल मिशन के तहत ग्राम सिरसौद करैरा में लगा 10वां नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर






मेगा स्वास्थ्य शिविर के लिए शिविर में 369 मरीजों में से 73 गंभीर मरीज हुए चिह्नित

शिवपुरी-ग्राम-ग्राम जाकर आमजन की सेवा करते हुए उनके स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखकर मेगा स्वास्थ्य शिविर का लाभ मरीजों को दिलाने हेतु रोटरी रीजनल मेडिकल मिशन के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से मध्य प्रदेश शासन, श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053, रोटरी क्लब शिवपुरी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे शिवरों के अंतर्गत ग्राम सिरसौद करैरा में दसवां नि:शुल्क विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। इस दौरान शिविर में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने शिविर का लाभ लेकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया जिसमें 369 मरीजों में से 73 गंभीर मरीज चिह्नित किए गए जिन्हें आगामी मार्च माह में आयोजित होने वाले मेगा स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से और अधिक स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जाएगा।

समाजसेवी संस्था रोटरी शिवपुरी अध्यक्ष दीपेश सांखला व सचिव मनीष गोयल, कोऑर्डिनेटर इंजी.पवन जैन, डॉ.दिलीप जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि रोटरी मेडिकल मिशन के अंतर्गत जिले के अनेकों क्षेत्रों में अलग-अलग तिथिवार नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें इन स्वास्थ्य शिवर में ग्रामीण क्षेत्र से अच्छी संख्या में मरीज पहुंचकर अपना पंजीयन कराते हुए अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा कैंप का लाभ ले रहे हैं, इन्हीं मरीजों में से जटिल एवं गंभीर बीमारी के मरीजों को चिन्हित किया जाकर उन्हें आगामी समय में जिला मुख्यालय शिवपुरी के मेडीकल कॉलेज परिसर में 17 से 24 मार्च तक आयोजित होने वाले मेगा स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जाएगा। 

संस्था के द्वारा आयोजित 10वें स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का यह आयोजन ग्राम सिरसौद में लगा जिसमें मुख्य रूप से शिविर के प्रति जागरूकता के लिए इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत सहित रोटरी सचिव मनीष गोयल, मिशन कोऑर्डिनेटर डॉ दिलीप जैन, रोट.नंद किशोर राठी, रोट.मनोज मित्तल, दीपक अग्रवाल, महेंद्र वशिष्ठ, राकेश जैन आमोल आदि जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी रही और यहां शिविर के प्रारंभ में चिकित्सा दल के द्वारा दीप प्रज्वलन कर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया। रोटरी क्लब एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने रोटरी मेडिकल मिशन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कैंप को सफल बनाने हेतु किए गए सभी के प्रयासों की सराहना करते हुए धन्यवाद अर्पित किया।  

No comments: