माधवचौक स्थित हनुमान मंदिर, बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन सहित आसपास के जरूरतमंदों को ओढ़ाए कंबलशिवपुरी-इन दिनों पड़ रही कड़ाके की सर्दी में गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी संस्था लायंस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के द्वारा जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर उन्हें सर्दी से बचाव हेतु गरम कंबलों का ना केवल वितरण किया गया बल्कि स्वयं आगे आकर ऐसे जरूरतमंदों को देखते हुए स्वयं कंबल ओढ़ाए गए ताकि यह लोग भी इस कड़कड़ाती सर्दी से अपना बचाव कर सके और स्वस्थ रहे।
लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष ला. सुनील जैन ने सेवा कार्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनों जिला मुख्यालय पर सर्दी का प्रकोप सर्वाधिक नजर आ रहा है। ऐसे में कई ऐसे बेसहारा व गरीब, जरूरतमंद जिनके पास सर्दी से बचाव का साधन नहीं होता और वह कंपकंपाते हुए सर्दी का सामना करते है। ऐसे लोगों की सेवा में संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा आगे आकर जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर उन्हें गरम कंबलों का वितरण किया गया। यहां मुख्य रूप से संस्था के रीजन चेयरपर्सन ला.पवन जैन एवं रीजन सेकेट्री ला.पारस जैन की उपस्थिति में यह सेवा कार्य किया गया जिसमें क्लब की ओर से शहर के माधवचौक चौराहा स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण, पोहरी रोड़ स्थित श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड परिसर एवं रेल्वे स्टेशन परिसर के सहित आसपास के एरिया में ऐसे जरूरतमंद देखे गए जो ठण्ड का सामना कर रहे थे, उन सभी लोगों को संस्था के द्वारा सर्दी से बचाव हेतु 61 कंबलों का वितरण मौके पर ही किया गया और आगे भी यह सेवा कार्य जारी रहेगी।
इस अवसर पर लायंस क्लब साउथ संस्था के अध्यक्ष सुनील जैन, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता एवं रविन्द्र गोयल, मयंक भार्गव, मुकेश जैन खरई, संजीव जैन माणिक, गंगाधर गोयल, गिरीश जैन, संजय अग्रवाल, सुनील बीसानी, रवि गोयल, कृष्णमोहन अग्रवाल (बंटी) आदि सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे जिन्होंने इस सेवा कार्य में ठिठुरती सर्दी से बचाव हेतु जरूरतमंदों को कंबल वितरण में सहयोग प्रदान किया।



No comments:
Post a Comment