---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, January 29, 2026

शिवपुरी के डॉ. राहुल शर्मा ने रचा इतिहास : एमपीएससी की पशु चिकित्सा परीक्षा में प्रदेश में हासिल की तीसरी रैंक


सहायक संचालक एवं पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ परीक्षा-2024 में लहराया परचम

शिवपुरी। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा आयोजित सहायक संचालक/पशु चिकित्सा सहायक शल्यझ / पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी परीक्षा-2024  के परिणामों में शिवपुरी के होनहार युवा डॉ. राहुल शर्मा ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। राहुल ने पूरे प्रदेश की मेरिट सूची में तृतीय स्थान (रैंक 3) प्राप्त कर जिले का नाम पूरे मध्य प्रदेश में रोशन किया है।

अनुभव और मेहनत का संगम
डॉ. राहुल शर्मा की यह सफलता उनके निरंतर संघर्ष और समर्पण का परिणाम है। डॉ. राहुल पूर्व में गुजरात राज्य में वेटरिनरी ऑफिसर के रूप में सेवाएं दे चुके हैं और वर्तमान में सीहोर जिले के बुधनी में पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं। एक जिम्मेदार पद पर कार्यरत रहते हुए प्रदेश स्तर की कठिन परीक्षा में टॉप-3 में स्थान बनाना, युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है।

परिजनों ने मनाया जश्न
नगर के प्रतिष्ठित निवासी शिव शंकर शर्मा के सुपुत्र राहुल की इस उपलब्धि पर उनके निवास पर उत्सव जैसा माहौल है। राहुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता के कठिन परिश्रम, माता के आशीर्वाद, बड़े भाई श्री हेमंत शर्मा जी के सहयोग और अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया है।

बधाई देने वालों का लगा तांता
डॉ. राहुल की इस ऐतिहासिक सफलता पर परिजनों और शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया है। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से उनके जीजा शिवा श्याम पाराशर, गौरव अवस्थी एवं दाऊ दयाल खेमरिया विशेष रूप से शामिल रहे। इसके साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों, इष्ट-मित्रों और विभागीय सहकर्मियों ने डॉ. राहुल के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है।

No comments: