---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, January 29, 2026

खेलो एमपी यूथ गेम में दो मैच जीतकर शिवपुरी हॉकी बालिका टीम अगले दौर में


शिवपुरी-
खेलो एमपी यूथ गेम महिला हॉकी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन ग्वालियर में दिनांक 28 से 31 जनवरी 2026 तक चल रही है। जिसमें मध्यप्रदेश के 35 जिलों ने भाग लिया है। जिसमें शिवपुरी जिले ने भी भाग लिया जिसका पहला मैच 28 को शिवपुरी -शाजापुर के बीच खेला गया जिसमें मैच 1-1 से बराबर रहा, मैच का फैसला पेनाल्टी शूट आउट से हुआ जिसमें शिवपुरी ने 3-0 से मैच को जीतकर अपने नाम किया। 

दूसरा मैच अशोकनगर से 29 को खेला गया।जिसमें शिवपुरी की ओर से सानिया खान ने 2, प्रियंका वाल्मीकि ने 1, आरजू ने 1, तनुष्का 1,बंदना 1, नंदनी 1, कंचन ने 2 गोल कर 9-0 से जीत दिलाई। प्रतियोगिता के अगले दौर में मैच दिनांक 30 को इंदौर से खेला जाएगा। शिवपुरी की टीम इस में प्रियंका वाल्मीकि कप्तान, हुमेरा, लक्ष्मी, सानिया, नंदिनी, कंचन, आशिया, राधिका, तनुष्का, बंदना, शिवानी, आरती, अर्पिता संजना, डिंपल, आरजू, सलोनी टीम मैनेजर राहुल नरवरिया, कोच शैलेंद्र बुंदेला शामिल है। इस टीम को चयन करने में जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा जिनके मार्गदर्शन में ग्वालियर में शिव की नगरी की टीम अपना परचम लहरा रही है। शिवपुरी टीम को मैच जीतने पर खिलाडिय़ों को जिला खेल अधिकारी डॉ के.के खरे, जिला हॉकी संघ अध्यक्ष साहब सिंह कुशवाह, संजीव पांडे, उबेर आदिल, आदि ने बहुत-बहुत बधाइयां दी।

No comments: