---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, January 28, 2026

भारी वाहनों व बसों की फिटनेस जिला मुख्यालय पर नहीं होने को लेकर ऑपरेटरों में रोष व्याप्त, जिला परिवहन अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन


जिला परिवहन अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन, फिटनेस सुविधा मुख्यालय पर उपलब्ध कराए जाने की मांग

शिवपुरी- भारी वाहन के रूप में व्यापार का माध्यम बने ट्रक जैसे व्हीकल के लिए संचालित लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन और प्रायवेट बसों के रूप में आमजन की यात्री सुविधा प्रदान कर बसों का संचालन करने वाले प्रायवेट बस ऑपरेटर यूनियन शिवपुरी के द्वारा जिला परिवहन विभाग के खिलाफ फिटनेस व्यवस्था के प्रति नाराजगी देखने को मिली और फिटनेस की यह सुविधा अन्य जिलो की अपेक्षा जिला मुख्यालय शिवपुरी पर फिटनेस कर प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने की मांग करते हुए जिला परिवहन अधिकारी के नाम एक ज्ञापन दोनों ही परिवहन संस्थाओं के द्वारा सौंपा गया जिसमें शीघ्र यथाउचित निर्णय लेने की मांग की गई है ।

लोकल ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति अध्यक्ष अब्दुल रफीक खान (अप्प्ल) व समस्त यूनियन की ओर से बताया कि भारी वाहनों के रूप में ट्रक व्हीकल को इन दिनों फिटनसे समस्या का सामना करना पड़ रहा जिसमें इन वाहनों के लिए जिला शिवपुरी आर.टी. ओ द्वारा फिटनेश न किये जाने से यूनियन में नाराजगी व्याप्त है। यही समस्या प्रायवेट बस ऑपरेटर यूनियन की भी है जहां यूनियन की ओर से जयसिंह रावत, मदन श्ेाजवार(मट्टू)खटीक, मुकेश सिंह चौहान, जीतू ठाकुर, माधौ सिंह भदौरिया, सत्येन्द्र भदौरिया, नंदकिशोर खटीक, राजेन्द्र शर्मा, सोनू शर्मा, राजू खटीक, शिव कुमार रघुवंशी, प्रदीप यादव, शिव कुमार यादव, लालाराम आदि सहित अन्य बस ऑपरेटरों ने बसों की फिटनेस समस्या को लेकर अपनी नाराजगी प्रकट की और जिला परिवहन कार्यालय पहुंचकर अपनी इस समस्या के उचित निराकरण को लेकर जिला परिवहन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। 

इस दौरान लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष अब्दुल रफीक खान, विवेक सिंघल, मुकश राठौर, लालाराम गुर्जर, अनिल भोला, अरविन्द गुर्जर, बशीर शाह, अतर सिह पाल, सलीम खान, रामबाबू कुशवाह, प्रहलाद कुशवाह, सुरेश शर्मा, काशीराम कुशवाह, अमजद खान, अतीक खान, वकील गुजर, उदय गुर्जर, मिथुन कुशवाह, कुलविंदर सिंह, इमरान अफगानी, रानुल खान, रामबीर गुर्जर, धर्मवीर गुर्जर आदि भी मौजूद रहे। जिन्होंने फिटनेस सुविधा जिला मुख्यालय पर उपलब्ध कराए जाने की मांग की।

यह सौंपा है ज्ञापन
लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन और प्रायवेट बस ऑपरेटर यूनियन शिवपुरी के द्वारा जिला परिवहन अधिकारी के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा वाहनों की फिटनेश स्वचलित परीक्षण स्टेशन (एटीएस) का कुलाबा देते हुये जिला शिवपुरी आर. टी. ओ पर पूर्णत: बंद कर दी गई है, स्वचलित परीक्षण स्टेशन की व्यवस्था जिला शिवपुरी में न होकर ग्वालियर में और अन्य जगाहों पर है जिससे वाहन मालिकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, सैकड़ों की संख्या में जिला मुख्यालय शिवपुरी से संचालित ट्रक और बसों के लिए जिला मुख्यालय शिवपुरी पर स्वचलित परीक्षण स्टेशन (एटीएस) सेंटर न होने से वाहनों की फिटनेश नहीं हो पा रही तथा अन्य जगाहों से फिटनेश कराने जाने में आर्थिक व्यय हो रहा है एवं फिटनेश न होने से वाहनों पर चालानी कार्यवाही का भी खतरा बना रहता है। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी से आग्रह किया गया कि जिला शिवपुरी आर.टी.ओ.पर ही वाहनों कि फिटनेश करवाने का आदेश किया जावे ताकि ट्रक और बस संचालकों को राहत मिल सके।

No comments: