भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे के द्वारा किया गया आयोजन, पुरूस्कृत हुए प्रतियोगीशिवपुरी-भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे द्वारा गत दिवस गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद के संस्कार प्रकल्प के तहत वंदे मातरम बोलो प्रतियोगिता का आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया गया। इस प्रतियोगिता में शाखा सदस्यों द्वारा एवं मीडिया प्रभारी द्वारा नंबरों का प्रसारण किया गया था। जिन पर दोपहर 12 से 2 तक वंदे मातरम् बोलना था। प्रतियोगिता में 2955 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। इस प्रतियोगिता में शिवपुरी शहर के अलावा जर्मनी, दुबई, अमृतसर, इंदौर, उज्जैन आदि शहरों से भी प्रतिभागियों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 26 जनवरी को शाम 7 बजे रखा गया था।
जिसमें मुख्य अतिथि कैट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी.पवन कुमार जैन व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती संगीता जैन उपस्थित हुए,जिनके द्वारा सारे नंबरों में से ड्रॉ निकाला गया, इसमें प्रथम स्थान श्रीमती कमलेश को, द्वितीय स्थान राम गोयल एवं तृतीय स्थान हितेश आहूजा को प्राप्त हुआ। इसके अलावा शाखा द्वारा 11 सांत्वना पुरस्कार भी मुख्य अतिथि के द्वारा प्रदान करवाये गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए शाखा को बधाई दी उनका कहना था कि गणतंत्र दिवस जैसे अवसर पर शाखा द्वारा वंदे मातरम बोलो प्रतियोगिता का आयोजन एक अनोखा प्रयास है और देश के नागरिकों को देशभक्ति से जोडऩे का सबसे अच्छा तरीका है।
कार्यक्रम में शाखा गतिविधि संयोजक संस्कार नवीन गुप्ता द्वारा शाखा के संस्कार प्रकल्प एवं अन्य शाखा गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर नगर समन्वयक हरिओम अग्रवाल, प्रांतीय गतिविधि संयोजक सेवा कपिल भाटिया, शाखा संरक्षक एवं कार्यक्रम संयोजक सुरेश कुमार बंसल, शाखा अध्यक्ष चंद्र मोहन नागपाल, सचिव इंद्रजीत चावला, कोषाध्यक्ष राजकुमार जैन, कार्यक्रम सहसंयोजक नीरज जैन, राजकुमार मंगल, अशोक जैन, दलजीत भाटिया, दीपक अग्रवाल, श्रीमती ऋतु नागपाल, श्रीमती शिखा बंसल, श्रीमती आरती चावला, श्रीमती अनु जैन, श्रीमती पूनम भाटिया आदि सदस्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनु जैन द्वारा व आभार शाखा सचिव इंद्रजीत चावला द्वारा व्यक्त किया गया।


No comments:
Post a Comment