---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, April 22, 2020

बिना मास्क लगाने पर यातायात सूबेदार रणवीर यादव ने किया जुर्माना

शिवपुरी-लॉकडाउन के दौरान लोगो को बार-बार यातायात विभाग द्वारा समझाईश दी जा रही है कि घर से बाहर निकलें तो चेहरे पर मास्क जरूर लगाए और ऐसा ना करते पकड़े जाए तो संबंधित के विरूद्ध जुर्माना की कार्यवाही की जाएगी। इसी क्रम में गत दिवस यातायात प्रभारी रणवीर यादव द्वारा नपा एचओ गोविन्द भार्गव एवं आरआई पूरन कुशवाह के साथ नगर का भ्रमण किया और इस दौरान दर्जनों लोग ऐसे मिले जो चेहरे पर मास्क नहीं पहने हुए थे इनके विरूद्ध 100-100 रूपये का जुर्माना किया गया। जुर्माने की इस कार्यवाही में जिन पर कार्यवाही हुई उनमें सुरेंद्र पुत्र केशव प्रसाद राठौर निवासी कमला गंज, राजेंद्रे पुत्र भरोसी लाल निवासी विष्णु मंदिर, फरीद दीने पुत्र मुन्ना खान निवासी कमला गंज, दिलीप पुत्र गोपाल चतुर्वेदी निवासी सोनार थाना अमोला, जुंडले पुत्र भागचंद निवासी फिजीकल रोड, लक्ष्मण पुत्र रामचंद्र निवासी कमला गंज, देवदीप गौतम पुत्र बृजकिशोर निवासी राजेश्वरी रोड, मुकेश पुत्र बाबूलाल कुशवाह निवासी ग्वालियर बायपास, मोहर सिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी छतरी रोड, राहुल पुत्र खेमचंद निवासी ठाकुरपुरा, मनोज पुत्र रामदास निवासी दर्पण कॉलोनी, भंवर सिंह पुत्र गजराज निवासी गणेश कॉलोनी, वीरू पुत्र हरिओम निवासी चटोरी व अजय पुत्र घनश्याम निवासी सोनचिरैया होटल शामिल है। इनके विरूद्ध 100-100 रूपये का जुर्माना लगाया गया और मास्क लगाने की हिदायत दी गई।

No comments: