---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, May 22, 2020

सर्व ब्राह्मण महासभा के रवि तिवारी बने युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष


शिवपुरी-ब्राह्मण समाज के युवा वर्ग को संगठित और सशक्त बनाने के लिए सर्व ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पं.अजय शर्मा व जिला महासचिव पं.विकासदी शर्मा द्वारा युवा तरूणाई समाजसेवी रवि तिवारी को युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। अपने इस मनोनयन पर रवि तिवारी ने संगठन के प्रति सौंपे गए दायित्व पर आभार जताया है और विश्ववास दिलाया है कि वह सर्व ब्राह्मण महासभा के बैनर तले अधिक से अधिक युवा वर्ग को जोड़कर सामाजिक सहभागिता निभाऐंगें साथ ही लिए गए संकल्प के तहत सामाजिक विकास में अपना अहम योगदान देंगें। रवि तिवारी को सर्व ब्राह्मण महासभा में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोनीत पर उन्हें ब्राह्मण समाज की ओर से बधाई दी गई है साथ ही उनके ईष्ट वरिष्ठजन, मित्रों ने भी बधाईयां प्रेषित की है जिसमें बृजेश बिरथरे, अजय शर्मा, गिर्राज अवस्थी, कृष्ण कुमार पाठक, गुरूशरण शर्मा, केदार समाधिया, प्रमोद शर्मा व राजू ग्वाल आदि सहित अन्य समाज बन्धु एवं स्नेहीजन शामिल है।

No comments: