Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, June 10, 2020

जेसीआई शिवपुरी किरण द्वारा भू-गर्भ दिवस पर बच्चों को किया प्रेरित


शिवपुरी-प्रकृति संरक्षण और प्रकृति से उत्पन्न होने वाली हरेक वनस्पति, प्राणी सभी हमारे अभिन्न अंग है इनकी रक्षा और सुरक्षा यह हमारा दायित्व है इसलिए आओ मिलकर प्रकृति को सहेजे, भू-गर्भ को संवारें और इसे संवारने में अपना अभिन्न योगदान दें। कुछ इसी तरह के स्लोगनों के साथ समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी किरण द्वारा भू-गर्भ दिवस के अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों को प्रकृति और प्राकृतिक वातावरण के बारे में समझाया और भू-गर्भ के संरक्षण को लेकर बच्चों को शपथ भी दिलाई गई। 

इस दौरान जेसीआई संस्था अध्यक्ष यशवन्त गुप्ता व सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि जेसीआई शिवपुरी किरण के द्वारा वल्र्ड ओसियन डे (भू-गर्भ दिवस)पर छोटे-छोटे बच्चे और साथ में स्टूडेंट्स को प्रतिज्ञा करवाई गई जिसमें उनके फोटो का कोलाज बनवाया और प्रतिज्ञा लेते समय उनका फोटो लिया गया उसके बाद डायरेक्टर इंदु जैन मैम के द्वारा प्रतिज्ञा लेते हुए वीडियो बनाई गई और साथ ही सभी सदस्यों ने अपने अपने बच्चों से प्रतिज्ञा करवाई। 

उनसे यह प्रतिज्ञा करवाई गई कि वह प्लास्टिक यूज नहीं करेंगे इसके साथ ही वह कपड़े के बैग यूज करेंगे और अपने पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखेंगे कभी भी प्लास्टिक की कोई भी चीज पानी में नहीं डालेंगे जिससे कि पानी दूषित हो जाए और साथ में बच्चों ने अभी प्रतिज्ञा लेते समय अपनी वीडियो बनाई इस तरह से जेसीआई शिवपुरी किरण के द्वारा वल्र्ड ओसियन डे मनाया गया।

No comments:

Post a Comment