---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, June 14, 2020

रक्तदान करें और दुनिया को एक सेहतमंद जगह बनाएः- डा. निदा खान

विश्व रक्तदाता दिवस पर  10  साल से रक्त दान जीवन दान करने वाले कुक्कु भाई का सम्मान किया
सुरक्षित रक्त, बचाऐ जीवन इस बार की विश्व रक्तदाता दिवस की थीम

शिवपुरी। हर वर्ष 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2004 से विश्व स्वास्थ संगठन ने इस दिन विश्व रक्तदाता दिवस मनाने की शुरुआत की थी। तब से हर वर्ष इस दिन को विश्व रक्तदाता दिवस के रुप में मनाया जाता है । इसी दिन ब्लड ग्रुप्स के बारे में दुनिया को जानकारी देने वाले मशहूर वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर का जन्म भी हुआ था।

 इसी के मद्देनजर स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी के द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर जरुरतमंदो को एवं कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र  शिवपुरी में विगत 10 सालों से एक फोन पर रक्त उपलब्ध करवाने वाले कुक्कु भाई की टीम को सम्मानित करके इस दिवस को मना रहे है जिससे कि एक तो रक्तदाताओं में जोश एवं नयी उर्जा का संचार होगा तथा दुसरी ओर और लोगों मे रक्तदान करने के लिए आगे आने की अलख जगेगी। स्वसं सेवी संस्था के कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने जानकारी देते हुये बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस पर हम आज कुक्कु भाई की टीम को शाॅल श्रीफल एवं एक उपहार एवं मिठाई देकर सम्मानित कर रहे है 

इनके द्वारा जब भी किसी कुपोषित बच्चे को रक्त की आवश्यकता होती है तो इनके द्वारा एक घण्टे के अन्दर रक्त उपलब्ध करबा दिया जाता हैं जो रक्त समूह जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में भी नही होता हैं बह जरुरत पड़ने पर कुक्कु भाई अपनी टीम के माध्यम से उपलब्ध करा देते हैं रक्त दान के प्रति इनकी टीम जोश एवं  समर्पण  से भरी हुयी हैं आज हमारी संस्था इनको यह विश्व रक्तदाता सम्मान देकर गौरन्वाति महसूस कर रही है। 

खरई तेदूआ मेडिकल आॅफीसर डा0 निदा खान ने इस अवसर पर सम्मलित होकर कुक्कु भाई की टीम का उत्साह वर्धन किया एवं रक्त दान करना बहुत जरुरी होता है रक्त दान करने से ब्लड बैंको में ब्लड उपलब्ध रहेगा और जरुरत पड़ने पर ब्लड बैंक में रखे हुये रक्त का उपयोग किसी की जान बचाने में किसी जा सकेगा। इसके साथ साथ रक्तदान करना हमारे शरीर के लिए भी फायदे मंद होता है। रक्त दान करने से शरीर में आयरन की मात्रा पर्याप्त बनी रहती है 

हर स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्त दान करना चाहिये अगर आप स्वस्थ्य है तो आपको रक्त दान करने से फायदा होगा नुकसान नही। रक्तदान करना दिल के लिए भी फायदेमंद रहता है कई शोधो में ये दावा किया गया हैं कि रक्तदान करने से हार्ट संबधित एवं कैंसर से संबधित समस्याऐ दूर हो जाती है। रक्त दान करने से मोटापा भी कम होता है।

पोषण पुनर्वास केन्द्र शिवपुरी की एफडी सुश्री आरती तिवारी ने बताया कि हमारे एनआरसी मे बहुत कमजोर एवं अत्यधिक कुपोषित बच्चे आते है ज्यादातर बच्चे एनिमिक होते है हमारे द्वारा ब्लउ बैंक में ब्लड नही मिलने पर हम  कुक्कु भईया को फोन करते है वह एक घण्टे के अन्दर ब्लड डोनर को लेकर आ जाते है और बच्चे की जान बच जाती है आज विश्व रक्तदाता दिवस पर कुक्कु भाई का सम्मान होना बहुत गर्व की बात है। और भी लोगों को रक्त दान करने के लिए आगे आना चाहिये। 

विश्व रक्तदाता सम्मान में डा. निदा खान एवं सुश्री आरती तिवारी , निवेदिता मिश्रा, श्रीमती माला मिश्रा ने कुक्कु भाई की टीम को शाॅल श्रीफल एवं उपहार देकर सम्मान किया। कुक्कु भाई ने कहा कि मेरे को रक्त दान करना और लोगो की जान बचाना बहुत ही पुनीत कार्य लगता है में शिवपुरी के अलाबा कई जिले में रक्तदान करके आ चुका हूं। 

चिराग जैन सम्मान पाकर बहुत खुश हुए और अभी तक 16 वार रक्तदान कर चुके हैं। एक और रक्तदाता अमित गोयल ने कहा कि मे पाच साल से रक्तदान कर रहा हूं एवं अभी तक 13 बार रक्तदान कर चुका हंू।  इस अवसर पर संस्था के  रवि गोयल, निवेदिता मिश्रा पर्यवेक्षक, श्रीमता माला मिश्रा, डा निदा खान एवं स्वंय सेवी संस्था की टीम के सदस्य उपस्थित थे।

1 comment:

Unknown said...

Veeynmice coverage Raju bhai