---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, June 15, 2020

बाढ़ से जहां पूर्व में घटनाएं हुई, बचाव के लिए पूर्ण तैयारी रखें : कलेक्टर


अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर के निर्देश

शिवपुरी-कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि अपने अपने क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण और आपदा प्रबंधन के लिए कार्ययोजना बनाएं। ऐसे स्थल जहां पहले घटनाएं घटित हुई हैं उन्हें विशेष रुप से चिन्हित करें और तैयारी करें। उन्होंने कहा है कि संवेदनशील स्थलों पर पूर्व तैयारी जरूरी है ताकि किसी भी प्रकार की क्षति ना हो। जिले में कई पर्यटक स्थल भी है वहां पर चेतावनी बोर्ड और ड्रॉप गेट लगाएं। साथ ही होमगार्ड के द्वारा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा है कि आपदा प्रबंधन से बचाव के लिए प्रभावी तरीके से काम करें और जिन उपकरणों की आवश्यकता है वह उपकरण रखें ताकि आवश्यकता होने पर तत्काल किसी भी आपदा का प्रबंधन किया जा सके।

सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने वनाधिकार पट्टे वितरणए खरीदीए बाढ़ नियंत्रण की तैयारियांए नगर पालिका द्वारा की जा रही सफाई और पेयजल व्यवस्था आदि की समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आरण्एसण्बालोदियाए समस्त एसडीएम, सहायक कलेक्टर श्रीमती काजल जावला, डिप्टी कलेक्टर और संबंधित विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने समस्त विभागों के जिला अधिकारियों और पेंशन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिन कर्मचारियों का रिटायरमेंट हुआ है उनके प्रकरणों का निराकरण एक माह में ही सुनिश्चित करें। संबंधित विभाग समय सीमा में जानकारी भेज कर कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों को निपटाएं।

No comments: