7 लाख से अधिक कीमत की पशुओं से भरा एक ट्रक किया जप्त, दो गिरफ्तार
शिवपुरी-शुक्रवार के रोज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीओपी शिवसिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में थाना सतनवाड़ा द्वारा कट्टू वाहन को लेकर बड़ी कार्यवाही की गई जिसमें एक ट्रक क्रं.आरजे 11 जीबी 6159 से 33 नग भैंसें कुल मश्रुका कीमत लगभग 7 लाख 20 हजार रू का जप्त कर 2 अरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी सतनवाड़ा उनि. गब्बर सिंह गुर्जर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीबी 6159 में शिवपुरी से सतनवाड़ा तरफ भैंसें भरकर ले जाई जा रहीं हैं।
थाना प्रभारी सतनवाड़ा द्वारा मुखबिर सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान अनुसार कुलदीप ढाबे के पास चैकिंग हेतु लगाया गया, पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान उक्त ट्रक आते हुए दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम के द्वारा रोककर चैक किया गयाए तो उसे चैक करने पर ट्रक में भैंसों को क्रूरता पूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरकर रखा थाए सभी भैंसों को निकाल कर गिनती की गई तो उसमें 33 नग भैंसें कुल मश्रुका कीमत 7 लाख 20 हजार रूपये का बरामद कर अरोपी ट्रक चालक भूरा पुत्र आमीन अहमद खान उम्र 26 साल निवासी भामतीपुरा थाना निहालगंज जिला धौलपुर राजस्थान एवं हेल्पर गब्बर पुत्र जुम्मा कुरैशी उम्र 20 साल निवासी गोपाली मोहल्ला फ रह थाना कोतवाली, मथुरा उत्तरप्रदेश को विधिवत गिरफ्तार कर ट्रक क्रमांक आर.जे.11 जीबी 6159 को जप्त किया गया।
No comments:
Post a Comment