---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, September 3, 2020

पुत्र पर नरवर पुलिस ने आबकारी एक्ट का मामला किया दर्ज


फरियादी पिता ने झूठा मामला, जांच की मांग को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन


शिवपुरी- पुलिस थाना नरवर द्वारा ग्राम पंचायत भीमपुर के रहवासी रामनरेश पुत्र हाकिम सिंह कुशवाह के विरूद्ध बीती 2 सितम्बर को एकाएक कार्यवाही करते हुए उसे आबकारी एक्ट का आरोपी बना दिया और उसके खिलाफ धारा 34(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर करैरा उपजेल भेज दिया जबकि असल में रामनरेश कुशवाह किसी भी तरह का कोई गलत काम नहीं करता ना तो शराब विक्रय करता बल्कि वह तो ग्राम पंचायत भीमपुर के भ्रष्टाचार को उजागर करने को लेकर ग्रामवासियों को उनका अधिकार मिले इसे लेकर अधिकारियों के समक्ष पहुंच जाता है बस यही ग्राम पंचायत के केशव सिंह रावत व ग्राम पंचायत सचिव सूरज भान व सरपंच पुत्र कृपाल सिंह बघेल के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर लगातार शिकायतें की और इन्हीं शिकायतों से क्षुब्ध होकर उक्त लोगों द्वारा ही रामनरेश को फंसाकर झूठा मामला दर्ज कर आरोपी बनाया है इस मामले की जांच की जाना चाहिए।

यह बात कही फरियादी हाकिम सिंह कुशवाह निवासी ग्राम पंचायत भीमपुर ने जिन्होंने अपने पुत्र रामनरेश कुशवाह के विरूद्ध पुलिस थाना नरवर द्वारा की गई एकाएक आबकारी एक्ट के मामले की कार्यवाही को झूठा बताया और इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से मामले की जांच कर संबंधित दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की गुहार लगाई। इस मामले में एसपी ने फरियादी पिता हाकिम सिंह कुशवाह को एसडीओपी करैरा से जांच कराने की बात कहकर आश्वासन दिया है कि मामले की जांच एसडीओपी करैरा जीडी शर्मा करेंगें और जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

आज आरटीआई के तहत दी जानी है सूचना

इसी क्रम में आरटीआई के तहत रामनरेश कुशवाह द्वारा मांगी गई ग्राम पंचायत भीमपुर के भ्रष्टाचार को लेकर जो जानकारी मांगी गई है वह आज 4 सितम्बर को ग्राम पंचायत द्वारा दिया जाना है। इसे लेकर फरियादी हाकिम सिंह का कहना है कि आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी में उसके पुत्र को झूठा फंसाकर करैरा उप जेल में भेज दिया गया है ऐसे में पुत्र की अनुपस्थिति में फरियादी हाकिम सिंह ने स्वयं को सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी हासिल करने के लिए जिला पंचायत सीईओ को आवेदन दिया है। इसलिए प्रार्थी ने मांग की है कि ग्राम पंचायत भीमपुर के भ्रष्टाचार को लेकर मांगी गई जानकारी प्रदाय की जावे।

No comments: